Rajasthan News: चूरू जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक ससुर ने अपनी बहू के साथ मारपीट की और उसे अर्द्धनग्न हालत में घर से बाहर निकाल दिया. महिला अपने मासूम बच्चे के साथ गली में रोती-बिलखती रही, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसकी मदद करने के बजाय तमाशा देखा. इतना ही नहीं, भीड़ ने महिला का वीडियो भी बना लिया. यह घटना सदर थाना क्षेत्र की है, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

महिला थानाधिकारी करतार सिंह ने मीडिया को बताया कि पीड़िता ने अपने ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट के अनुसार, महिला की शादी 2022 में हुई थी और उसका पति विदेश में रहता है. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. 15 सितंबर को महिला अपने बच्चे के साथ ससुराल आई, जहां ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की, उसका मोबाइल छीन लिया, और उसके कपड़े फाड़ दिए.
थानाधिकारी ने मीडिया को बताया कि ससुर ने महिला को अर्द्धनग्न हालत में घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद महिला लगभग एक किलोमीटर तक पैदल चली. इस दौरान लोग उसकी मदद करने के बजाय वीडियो बनाते रहे. किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सदर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
महिला का आरोप है कि उसने पहले भी, 16 मई 2023 को, अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था, जो कोर्ट में लंबित है. महिला का यह भी कहना है कि 15 सितंबर को थाने में ससुर के खिलाफ मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है.
पढ़ें ये खबरें
- जिला अस्पताल के गेट पर शर्मनाक तस्वीरः सड़क हादसे में घायल की पत्नी से एंबुलेंस धुलवाने का वीडियो वायरल
- संपत्ति विवाद में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: 4 सप्ताह में बकाया किराया जमा नहीं कराया तो बेदखली
- बीजेडी में टूट जारी, अमर सतपथी–प्रभात त्रिपाठी की दिल्ली यात्रा पर सियासी हलचल तेज
- Jhabua News: मेघनगर गोकशी कांड के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर, अवैध रूप से मांस बेच रहे लोगों पर कार्रवाई, अतिक्रमण कर अवैध निर्माण हटाए
- मध्यप्रदेश को मिल्क कैपिटल बनाने की तैयारी, कामधेनु योजना से बदलेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था



