Rajasthan News: चूरू जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक ससुर ने अपनी बहू के साथ मारपीट की और उसे अर्द्धनग्न हालत में घर से बाहर निकाल दिया. महिला अपने मासूम बच्चे के साथ गली में रोती-बिलखती रही, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसकी मदद करने के बजाय तमाशा देखा. इतना ही नहीं, भीड़ ने महिला का वीडियो भी बना लिया. यह घटना सदर थाना क्षेत्र की है, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

महिला थानाधिकारी करतार सिंह ने मीडिया को बताया कि पीड़िता ने अपने ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट के अनुसार, महिला की शादी 2022 में हुई थी और उसका पति विदेश में रहता है. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. 15 सितंबर को महिला अपने बच्चे के साथ ससुराल आई, जहां ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की, उसका मोबाइल छीन लिया, और उसके कपड़े फाड़ दिए.
थानाधिकारी ने मीडिया को बताया कि ससुर ने महिला को अर्द्धनग्न हालत में घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद महिला लगभग एक किलोमीटर तक पैदल चली. इस दौरान लोग उसकी मदद करने के बजाय वीडियो बनाते रहे. किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सदर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
महिला का आरोप है कि उसने पहले भी, 16 मई 2023 को, अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था, जो कोर्ट में लंबित है. महिला का यह भी कहना है कि 15 सितंबर को थाने में ससुर के खिलाफ मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है.
पढ़ें ये खबरें
- हेमंत कटारे के खिलाफ दुष्कर्म मामले की दोबारा होगी जांच, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश, पत्रकारिता की छात्रा ने लगाए थे आरोप
- अनिल अंबानी से ED की पूछताछ शुरू; 17000 करोड़ के लोन फ्रॉड मामल में ईडी के सवालों का सामना कर रहें रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन
- पटना में भीषण सड़क हादसा, जल लाने जा रहे कांवरियों को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, दो की मौत, गुस्साए लोगों ने की आगजनी
- Truecaller ने iPhone यूजर्स को दिया बड़ा झटका, इस दिन से बंद होगा ये फीचर
- CG News : स्वास्थ्य मितानिन संघ की महिलाएं 7 से हड़ताल पर, सभी संभागों में करेंगी प्रदर्शन