Rajasthan News: अजमेर. सुभाषनगर स्थित अशोक नगर में शुक्रवार को एक महिला को मकान में बंधक बनाने का मामला सामने आया है. सहायक उपनिरीक्षक मनीराम ने बताया कि सुबह पुलिस कन्ट्रोल रूम ने सूचना दी कि अशोक नगर गली नम्बर 4 में महिला को बंधक बना रखा है.

सूचना पर पुलिस पहुंची तो मकान के बाहर ताले लगे थे, जबकि महिला छत पर थी. पुलिस पड़ताल में आया कि महिला के ससुर, जेठ व जेठानी मकान बंद कर चले गए. पुलिस ने जेठ पवन कुमार को बुला घर खुलवाकर उसे बाहर निकाला. तबीयत बिगड़ने पर महिला को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस की सूचना पर महिला के पिता भी पहुंच गए. पुलिस पड़ताल में आया कि महिला की 2019 में रोशन कुमार से शादी हुई. उनमें घरेलू हिंसा के दावे कोर्ट में चल रहे हैं. गत 15 जून को कोर्ट ने मौखिक आदेश पर महिला को एक माह पति के साथ रहने के लिए भेजा था. महिला 3 जुलाई को जयपुर चली गई. उसकी 4 जुलाई को न्यायालय में तारीख थी.

वह वापस लौटी तो ससुर, जेठ, जेठानी ने उसे मकान में अन्दर नहीं आने दिया. वह दो-तीन घंटे बाहर बैठी रही जब रात 9 बजे दरवाजा खोला तो पीड़िता मकान में चली गई. इधर ससुर, जेठ, जेठानी दरवाजे बंद कर रिश्तेदार के घर चले गए.