Rajasthan News: राजस्थान में साइबर ठग अब अमेरिकी नागरिकों को निशाना बना रहे हैं, और यह तब उजागर हुआ जब फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने राज्य में रेड मारकर इन जालसाजों का पर्दाफाश किया। ये ठग करोड़ों रुपए की ठगी कर रहे थे और जब FBI ने मामले की जांच शुरू की, तो यह पाया गया कि इन ठगों का नेटवर्क जयपुर और नागौर में सक्रिय था।
अमेरिकी नागरिकों से ठगी की सूचना मिली थी
FBI ने राजस्थान की पुलिस और इंटेलिजेंस को सूचित किया कि अमेरिकी नागरिकों से ठगी की जा रही है। जांच के दौरान पता चला कि साइबर ठगों ने जयपुर और नागौर में कॉल सेंटर स्थापित कर रखे थे, जिनके जरिए वे अमेरिकी नागरिकों को शिकार बना रहे थे।

फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश
FBI की सूचना पर राजस्थान पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और चार फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया। इन कॉल सेंटरों से लगभग 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो अमेरिकी नागरिकों को विभिन्न अपराधों में फंसाने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम वसूलते थे। ठगों का तरीका यह था कि वे अपने पीड़ितों को लीगल नोटिस भेजने की बात करते थे और गिरफ्तारी वारंट जारी करने की धमकी देते थे। इस तरह से वे पीड़ितों को डराकर पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे।
साइबर ठगों के पैसे ट्रांसफर करने का तरीका
ठगों का एक और शातिर तरीका था कि वे अमेरिकी नागरिकों से वर्चुअल ऑफिस के जरिए चेक प्राप्त करते थे। इसके बाद, इन चेकों को अमेरिकी बैंक में जमा कर दिया जाता था, और फिर वायर ट्रांसफर के जरिए रकम को फर्जी कंपनियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता था, जो भारत में स्थित थे। ठग अमेरिकी सर्वर का इस्तेमाल करते थे, ताकि पुलिस को यह न पता चले कि ट्रांजेक्शन एक अलग देश की IP एड्रेस से किया जा रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- सोने की कीमत में रहस्यमयी गिरावट! त्योहारों के बाद बाजार में ठंडक, जानिए आखिर क्या है इसकी वजह
- बिहार में छठ महापर्व की शुरुआत: लालू यादव ने एनडीए सरकार पर साधा निशाना, रेलवे सेवा पर उठाए सवाल
- CG Accident News : नायब तहसीलदार की तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 गंभीर रूप से घायल
- EOW के अधिकारियों के खिलाफ कांग्रेस नेता की याचिका पर सुनवाई आज, बयान में छेड़खानी का लगाया है आरोप
- Jayesh Logistics IPO: क्या यह बनेगा अगला मल्टीबैगर? निवेश से पहले जानिए कंपनी और ट्रेंड की पूरी कहानी
