Rajasthan News: कोटा. बोरखेड़ा के उज्ज्वल बिहार में रहने वाली वैद्य ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस आत्महत्या का कारण अकेलापन मान रही है. हालांकि परिजनों ने मौत के कारण पर संदेह जताया है. कहा कि वह सुसाइड जैसा कदम नहीं उठा सकती थी. पुलिस मृग दर्ज कर जांच कर रही है.
बोरखेड़ा थाना पुलिस के मुताबिक बूंदी जिले के बरुधन में वैद्य 37 वर्षीय डोली सुमन की शादी 5 साल पहले हुई थी. दो साल पहले उसका तलाक हो गया. सालभर पहले उसने बोरखेड़ा इलाके के उज्ज्वल विहार में मकान बनवाया था. पहली मंजिल पर किराएदार रहते हैं और नीचे वह खुद रहती थी. उसका पीहर महावीर नगर इलाके में है.
चाचा बोले- घर के दरवाजे खुले पैर जमीन पर टिके थे :
डौली का शव फांसी पर लटका हुआ था, जबकि दरवाजे खुले हुए थे. डॉक्टर ने आधे घंटे पहले ही महिला किराएदार के लिए बीकानेर का बस टिकट बुक करवाया था. महिला 4 दिन पहले ही साफ सफाई के लिए मायके से इस मकान पर आई थी डोली की चचेरी बहन प्रियंका से रात को सवा 7 बजे बात हुई थी.
प्रियंका का कहना है कि तब नॉर्मल लग रही थी. वहीं चाचा हर्दिश का कहना है कि डोली साहसी लेडी थी, सुसाइड नहीं कर सकती. उसकी हत्या हुई है. उसके पैर जमीन पर टिके हुए थे, वहां कोई स्टूल नहीं था. लगता है किसी ने रस्सी से गला दबाकर हत्या की हो. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देख रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इनोवेशन सेंटर बनेगी प्रदेश की टेक्निकल यूनिवर्सिटी, UPIF की बैठक में सीएम ने दिए निर्देश
- गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 15 जनवरी को होगा 11वां दीक्षांत समारोह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे मुख्य अतिथि, 279 मेधावियों को सौंपेंगे पदक और उपाधि
- महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष ने MP के CM से की मुलाकात, मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने किया स्वागत, दोनों के बीच इन मुद्दों पर हुई चर्चा
- Bhopal crime: सरकारी अधिकारी की गाड़ी से आया बदमाश, ASI के घर चोरी की कोशिश करने पर धराया, 2 साथी फरार
- भूपेश बघेल के निशाने पर कलेक्टर ! भागवत के कार्यक्रम में सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का लगाया आरोप