Rajasthan News: राजस्थान में एक बार फिर अवैध भ्रूण लिंग जांच का बड़ा रैकेट पकड़ाया है। कोटपूतली-बहरोड़ क्षेत्र में सक्रिय इस गिरोह का भंडाफोड़ नारनौल पीएनडीटी प्राधिकरण की टीम ने किया। गिरोह गर्भ में पल रहे भ्रूण का लिंग बताने के लिए 80 हजार रुपये की डील करता था। कार्रवाई के दौरान छह आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, हरियाणा से सटे राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था। नोडल अधिकारी डॉ. विजय कुमार यादव के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने कोटपूतली क्षेत्र में दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा, जो गर्भवती महिलाओं को अवैध रूप से राजस्थान लाकर भ्रूण लिंग जांच करा रहे थे।
रेड के दौरान टीम ने पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, मेडिकल उपकरण, चार कार, दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, व्हाट्सएप चैट, वीडियो रिकॉर्डिंग और डिजिटल भुगतान से जुड़े सबूत जब्त किए। शहर थाना नारनौल में पीसीपीएनडीटी एक्ट, बीएनएस और एनएमसी एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पीएनडीटी प्राधिकरण को 24 दिसंबर 2025 को सूचना मिली थी कि हरियाणा की गर्भवती महिलाओं को योजनाबद्ध तरीके से कोटपूतली क्षेत्र में ले जाकर भ्रूण लिंग जांच कराई जा रही है। सूचना की पुष्टि के लिए 16 जनवरी को विशेष टीम गठित की गई। बेटी बचाओ अभियान के तहत एक महिला को डिकोय बनाया गया। गिरोह के संपर्ककर्ता से व्हाट्सएप कॉल और चैट के जरिए बात हुई, जिसमें 80 हजार रुपये में सौदा तय किया गया। रकम फोनपे के माध्यम से तीन किस्तों में ट्रांसफर की गई।
18 जनवरी को आरोपियों ने डिकोय महिला को नारनौल के रघुनाथपुरा स्थित हनुमान मंदिर के पास बुलाया। वहां से उसे अलग-अलग वाहनों में बैठाकर कोटपूतली ले जाया गया। पीएनडीटी टीम लगातार आरोपियों का पीछा करती रही। कोटपूतली के मोहल्ला बड़ा बास स्थित एक मकान में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से भ्रूण लिंग जांच की जा रही थी। महिला के इशारे पर टीम ने मौके पर दबिश देकर तीन आरोपियों को पकड़ लिया।
छापेमारी के दौरान एक अन्य गर्भवती महिला भी मौके पर मौजूद मिली, जिसकी पहले ही जांच हो चुकी थी। उसका पति मौके से फरार हो गया। इसके बाद मुख्य सौदागर को चरखी दादरी से और एक अन्य आरोपी को सतनाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में चरखी दादरी के कादमा गांव निवासी बिरेंद्र, सतनाली क्षेत्र का सुनील, हमीदपुर निवासी जितेंद्र, कोटपूतली के कंवरपुरा गांव निवासी धर्मवीर, बड़ा बास निवासी आनंद जांगिड़ और महेंद्रगढ़ जिले के मुंडियाखेड़ा निवासी पवन कुमार शामिल हैं। सभी आरोपियों को नारनौल लाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
आरोपियों के खिलाफ पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ बीएनएस और एनएमसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर में भारत–न्यूज़ीलैंड टी20 मैच को लेकर प्रशासन सतर्क: कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के साथ की अहम बैठक, आग, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को लेकर दिए सख्त निर्देश
- साइबर क्राइम का गंभीर मामला, युवती की तस्वीरें वायरल करने वाला आरोपी हिरासत में
- पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति को तोहफे में दिया गुजराती झूला, पश्मीना शॉल और कश्मीरी केसर
- रायपुर साहित्य उत्सव 2026 : छत्तीसगढ़ की साहित्यिक चेतना का राष्ट्रीय महाकुंभ, 23 से 25 जनवरी तक पुरखौती मुक्तांगन में होगा भव्य आयोजन
- जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: आम जनता की समस्या का हो रहा समाधान, CM धामी बोले- जनता के साथ सरकार के विश्वास का सेतु

