Rajasthan News: बोलेरो और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में पांच श्रद्धालुओं की मौत की खबर आ रही है। मरने वालों में चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। वहीं इस घटना में 18 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बता दें कि यह हादसा हनुमानगढ़-जयपुर हाईवे पर सरदारशहर स्थित साडासर और सावर के बीच हुआ।
भानीपुरा थानाधिकारी गौरव खिड़िया के अनुसार हादसे में कमला देवी (55), अन्नाराम (35), संतोष (35), मोनिका (10), सरोज (28) की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार राजासर पंवरान रायका की ढाणी के रहने वाले देवासी परिवार के 23 लोग केसरो जी महाराज के दर्शन कर लौट रहे थे। तभी सरदारशहर की तरफ से आ रहे ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद हाईवे से गुजर रहे लोगों ने उनकी मदद की।
घायलों में पूजा (8), आदुना (8), सरिता (12), अरूषी (15), राधा (30), दत्ताराम और देवकी को बीकानेर के अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं कानाराम(9), मोतीराम (8), राहूल (7) पुत्र गौरीशंकर, संदीप, बिमला, पुरखराम, कंचन उमा, मोनू, ललित और अनिता का इलाज सरदारशहर के अस्पताल में जारी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- चाइनीज मांझे ने ली एक और बच्चे की जान: पिता के साथ पार्क घूमने जा रहे बच्चे का कटा गला, इलाज के दौरान मौत … जिम्मेदार कौन ?
- युवक ने वीडियो बनाकर लगा ली फांसीः बोला- मेरी पत्नी हर 15 दिन में मायके चली जाती और वापस आकर करती है झगड़ा
- खून से सड़क हुई लाल : अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को रौंदा, मां-बेटी की मौत, पिता लड़ रहा जिंदगी और मौत के बीच जंग
- वल्लभ भवन के आसपास झुग्गियों की शिफ्टिंग का मामला, 8000 परिवार को शिफ्ट किए जाएंगे कोटरा सुल्तानाबाद
- Cyber Crime: बैंक अधिकारी बन मनी लांड्रिंग में जेल भेजने की धमकी देकर 35 लाख की ठगी