Rajasthan News: मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ को आज (17 मार्च) अंतिम विदाई दी जाएगी। राजशाही परंपरा के अनुसार, अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे उनके आवास शंभू निवास से प्रारंभ होकर बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार और देहली गेट होते हुए महासतिया पहुंचेगी, जहां अंतिम संस्कार संपन्न होगा। इस दौरान कई पूर्व राजघरानों के सदस्य भी श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।

उदयपुर में बंद रहेंगे कुछ पर्यटन स्थल और दुकानें
अंतिम यात्रा के दौरान उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल दोपहर 12 से 1 बजे तक बंद रहेंगे। इसके अलावा, सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठान भी स्वेच्छा से बंद रहेंगे। सिटी पैलेस के सभी दरवाजे जनता के अंतिम दर्शन के लिए खुले रहेंगे।
सिटी पैलेस में शोक का माहौल
बीते दिन अरविंद सिंह मेवाड़ के पार्थिव शरीर को शंभू निवास में रखा गया, जहां उनके करीबी और परिजन श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सिटी पैलेस के भीतर गमगीन माहौल है, और एक वीडियो में लोग सफेद वस्त्रों में नजर आए। पूरे परिसर में शोक की लहर छाई हुई है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं ने जताया शोक
अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर कई दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, भाजपा हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया, और उनके भतीजे विश्वराज सिंह मेवाड़ सहित अन्य नेताओं ने संवेदना व्यक्त की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “मेवाड़ राजघराने के सदस्य एवं महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन से अत्यंत दुखी हूं। राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने जनकल्याण और समाज सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”
पढ़ें ये खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: CM डॉ. मोहन ने PM मोदी से की मुलाकात, बाबा महाकाल की राजसी सवारी, BJP में बदलाव की तैयारी! कांग्रेस ने जारी की चेतावनी, आरिफ मसूद पर FIR के आदेश, इंदौर में 3 की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- ‘शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी…’, मंत्री एके शर्मा ने जनता दर्शन में सुनी शिकायतें, कहा- यह केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि…
- Donald Trump-Volodymyr Zelenskyy Meeting : रूस को एक इंच जमीन नहीं देंगे… ट्रंप से मिलने से पहले जेलेंस्की ने दिखाए तीखे तेवर, बोले- पुतिन से आक्रमकता छोड़ने की उम्मीद नहीं
- नवा रायपुर की कॉलोनी में विदेशी युवकों का उत्पात: नशाखोरी और तोड़फोड़ से स्थानीय लोगों में भय का माहौल, पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग, VIDEO वायरल
- ‘सवाल- आधार सेंटर क्यों गए थे ? जवाब- नाचने के लिए’, झाबुआ में DSP और AAP के जिला अध्यक्ष में तीखी बहस, ये है पूरा मामला