Rajasthan News: मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ को आज (17 मार्च) अंतिम विदाई दी जाएगी। राजशाही परंपरा के अनुसार, अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे उनके आवास शंभू निवास से प्रारंभ होकर बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार और देहली गेट होते हुए महासतिया पहुंचेगी, जहां अंतिम संस्कार संपन्न होगा। इस दौरान कई पूर्व राजघरानों के सदस्य भी श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।

उदयपुर में बंद रहेंगे कुछ पर्यटन स्थल और दुकानें
अंतिम यात्रा के दौरान उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल दोपहर 12 से 1 बजे तक बंद रहेंगे। इसके अलावा, सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठान भी स्वेच्छा से बंद रहेंगे। सिटी पैलेस के सभी दरवाजे जनता के अंतिम दर्शन के लिए खुले रहेंगे।
सिटी पैलेस में शोक का माहौल
बीते दिन अरविंद सिंह मेवाड़ के पार्थिव शरीर को शंभू निवास में रखा गया, जहां उनके करीबी और परिजन श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सिटी पैलेस के भीतर गमगीन माहौल है, और एक वीडियो में लोग सफेद वस्त्रों में नजर आए। पूरे परिसर में शोक की लहर छाई हुई है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं ने जताया शोक
अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर कई दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, भाजपा हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया, और उनके भतीजे विश्वराज सिंह मेवाड़ सहित अन्य नेताओं ने संवेदना व्यक्त की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “मेवाड़ राजघराने के सदस्य एवं महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन से अत्यंत दुखी हूं। राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने जनकल्याण और समाज सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”
पढ़ें ये खबरें
- Big Breaking: मुजफ्फरपुर में पिता ने पांच बच्चों के साथ लगाई फांसी, तीन बेटियों की मौत, बेटों ने बचाई इस तरह जान, मां का पहले हो चुका है निधन
- सिर इतना बड़ा कि हेलमेट भी फेलः ट्रैफिक इन्फ्लुएंसर विवेक तिवारी का वीडियो बना सोशल मीडिया हिट
- CG News : अवैध शराब तस्करी पर पुलिस का शिकंजा… दो मामलों में 77.560 लीटर महुआ और देशी शराब जब्त, 6 गिरफ्तार
- एनेस्थीसिया के हाई डोज से 7 मिनट तक बंद रहा दिल… ब्रेन हुआ डैमेज: भोपाल AIIMS डॉ. रश्मि वर्मा आत्महत्या प्रयास मामले में हाई लेवल कमेटी गठित, डॉ. यूनुस को HOD पद से हटाया
- बाप-बेटे ने मिलकर खेली थी खून की होलीः सिडनी आतंकी हमले पर बड़ा खुलासा, इधर ऑस्ट्रेलियाई PM पर भड़के इजराइल पीएम नेतन्याहू


