Rajasthan News: मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ को आज (17 मार्च) अंतिम विदाई दी जाएगी। राजशाही परंपरा के अनुसार, अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे उनके आवास शंभू निवास से प्रारंभ होकर बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार और देहली गेट होते हुए महासतिया पहुंचेगी, जहां अंतिम संस्कार संपन्न होगा। इस दौरान कई पूर्व राजघरानों के सदस्य भी श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।

उदयपुर में बंद रहेंगे कुछ पर्यटन स्थल और दुकानें
अंतिम यात्रा के दौरान उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल दोपहर 12 से 1 बजे तक बंद रहेंगे। इसके अलावा, सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठान भी स्वेच्छा से बंद रहेंगे। सिटी पैलेस के सभी दरवाजे जनता के अंतिम दर्शन के लिए खुले रहेंगे।
सिटी पैलेस में शोक का माहौल
बीते दिन अरविंद सिंह मेवाड़ के पार्थिव शरीर को शंभू निवास में रखा गया, जहां उनके करीबी और परिजन श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सिटी पैलेस के भीतर गमगीन माहौल है, और एक वीडियो में लोग सफेद वस्त्रों में नजर आए। पूरे परिसर में शोक की लहर छाई हुई है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं ने जताया शोक
अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर कई दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, भाजपा हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया, और उनके भतीजे विश्वराज सिंह मेवाड़ सहित अन्य नेताओं ने संवेदना व्यक्त की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “मेवाड़ राजघराने के सदस्य एवं महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन से अत्यंत दुखी हूं। राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने जनकल्याण और समाज सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़: बैक-टू-बैक दवा और मेडिकल उपकरण हो रहे फेल, CGMSC ने अब सर्जिकल ग्लव्स के उपयोग और वितरण पर लगाई रोक
- सचिवालय में व्यय समिति की बैठक : मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- निर्माण कार्यों में वित्तीय अनुशासन बनाए रखें
- मध्यप्रदेश आएं उद्योग लगाएं: CM डॉ मोहन ने राजस्थान के उद्यमियों को MP में किया आमंत्रित, 18 नए औद्योगिक नीतियों और प्रोत्साहनकारी प्रावधानों की दी जानकारी
- देश की पहली किन्नर MLA पर चोरी का आरोप: युवक बोला- पैसे न देने पर छीनी सोने की बाली, BJP नेता के बेटे के जन्म पर बधाई लेने पहुंची थी
- वेटिंग लिस्ट में थी नंबर 1, लेकिन पद रिक्त होने पर भी नहीं मिली ज्वाइनिंग, अब हाईकोर्ट ने 6 सप्ताह में नियुक्ति देने का दिया आदेश