Rajasthan News: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में हुए हादसे और हिमाचल प्रदेश के हिमस्खलन में जान गंवाने वाले राजस्थान के तीन जवानों का आज उनके पैतृक गांवों में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बांदीपोरा हादसे में शहीद दो जवानों को अंतिम विदाई
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार को सेना का ट्रक खाई में गिरने से चार जवान शहीद हो गए थे, जिनमें राजस्थान के दो जवान शामिल थे। कोटपूतली-बहरोड़ के नीतीश कुमार और नागौर जिले के राजोद गांव के हरिराम को उनके पैतृक गांव में अंतिम विदाई दी जाएगी। इस घटना से गांवों में शोक की लहर है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने हरिराम की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

सीकर के जवान को विदाई
हिमाचल प्रदेश के हिमस्खलन में शहीद हुए सीकर के लाखनी गांव के जवान सुल्तान सिंह बाजिया का पार्थिव देह आज उनके गांव पहुंचेगा। दोपहर तक तिरंगा यात्रा का आयोजन कर उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
शहीद का दर्जा देने की मांग पर धरना
इसी के साथ ही सुल्तान सिंह बाजिया को शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर सीकर के रींगस थाने के बाहर धरना दिया जा रहा है। उनके परिवार, ग्रामीण और जनप्रतिनिधि सरकार से शहीद का दर्जा और उचित सहायता की मांग कर रहे हैं। धरने में बीजेपी विधायक सुभाष मील खंडेला, सांसद अमराराम और पूर्व चिकित्सा मंत्री बंशीधर बाजिया भी शामिल हैं।
कोहरे की वजह से ट्रक खाई में गिरा
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का ट्रक खराब मौसम और घने कोहरे के कारण खाई में गिर गया। हादसे में चार जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य घायल हुए। सेना का वाहन नियमित कार्य पर था, जब फिसलन और दृश्यता में कमी के कारण चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया।
गांवों में शोक की लहर
शहीद जवानों की खबर मिलने के बाद उनके गांवों में गम का माहौल है। ग्रामीण और परिवारजन उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने सरकार से जवानों के परिवारों को सहायता और सम्मानजनक दर्जा देने की अपील की है।
पढ़ें ये खबरें
- चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर सांसद संतोष पांडे ने पूर्व सीएम बघेल पर कसा तंज, कहा- भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया के नाम पर प्रदेश को ठगने का किया काम
- नदी में बहा बाघ का शव: कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम अलर्ट मोड पर, SDERF को दी सूचना
- प्रदेश में कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी: खनिज संपदा की लूट और जंगल बचाने प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी कल, पीसीसी चीफ बैज ने आम जनता से की यह अपील
- मसाज के नाम पर ब्लैकमेल: पहले शख्स के उतारे कपड़े फिर वीडियो बनाकर 1 लाख ऐंठे, 3 लोगों ने ऐसे बनाया शिकार
- CMO की बैठक, स्वास्थ्य सचिव ने कहा- हमारी प्राथमिकता मरीज की जान है, न कि प्रक्रिया की जटिलता