Rajasthan News: जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जयपुर नगर द्वितीय और अलवर द्वितीय इकाई ने मंगलवार को आरएएस रामकिशोर मीणा समेत तीन दलालों के खिलाफ साढ़े बारह लाख रुपए मांगने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ACB के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि आरोपी रामकिशोर मीणा (RAS) तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी कोटकासिम खैरथल तिजारा के विरुद्ध दलाल ज्ञानीराम बाबा, राजाराम एवं विक्रम सिंह (तीनों प्राइवेट व्यक्ति) के माध्यम से 12.50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
डीजी मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर द्वितीय इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि रेवेन्यू वाद में फैसला पक्ष में करने की एवज में आरोपी रामकिशोर मीणा अपने दलाल ज्ञानीराम बाबा, राजाराम एवं विक्रम सिंह (तीनों प्राइवेट व्यक्ति) के माध्यम से 12 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे हैं.
इस पर एसीबी के डीआईजी डॉ. रवि के सुपरविजन में एसीबी जयपुर नगर द्वितीय इकाई के उप अधीक्षक पुलिस अभिषेक पारीक के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन से मामला सही पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया.
मामले की जांच उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल एसीबी इकाई अलवर-द्वितीय को दी गई. इसी क्रम में डीआईजी रणधीर सिहं के सुपरविजन में जांच अधिकारी ने कार्यालय उपखण्ड अधिकारी कोटकासिम पर जांच शुरू की और आरोपियों के विरुद्ध अहम साक्ष्य जुटाए हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में डबल मर्डर से फैली सनसनी, बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस
- मातम में बदली खुशियां : हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत, बारात से पहले उठी अर्थी
- जसवंत सिंह हत्याकांड: हत्यारों ने डबरा में की थी शॉपिंग, फायरिंग के बाद भागे पंजाब, ड्राइवर के अकाउंट में कनाडा से ट्रांसफर हुआ था पैसा
- Train Cancelled: भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, इन गाड़ियों का बदला रूट, यहां देखिए पूरी लिस्ट
- CG BREAKING: नवा रायपुर के बिजली सब स्टेशन में भीषण आग से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां, काबू पाने की कोशिश जारी