
Rajasthan News: जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जयपुर नगर द्वितीय और अलवर द्वितीय इकाई ने मंगलवार को आरएएस रामकिशोर मीणा समेत तीन दलालों के खिलाफ साढ़े बारह लाख रुपए मांगने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ACB के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि आरोपी रामकिशोर मीणा (RAS) तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी कोटकासिम खैरथल तिजारा के विरुद्ध दलाल ज्ञानीराम बाबा, राजाराम एवं विक्रम सिंह (तीनों प्राइवेट व्यक्ति) के माध्यम से 12.50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया है.

डीजी मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर द्वितीय इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि रेवेन्यू वाद में फैसला पक्ष में करने की एवज में आरोपी रामकिशोर मीणा अपने दलाल ज्ञानीराम बाबा, राजाराम एवं विक्रम सिंह (तीनों प्राइवेट व्यक्ति) के माध्यम से 12 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे हैं.
इस पर एसीबी के डीआईजी डॉ. रवि के सुपरविजन में एसीबी जयपुर नगर द्वितीय इकाई के उप अधीक्षक पुलिस अभिषेक पारीक के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन से मामला सही पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया.
मामले की जांच उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल एसीबी इकाई अलवर-द्वितीय को दी गई. इसी क्रम में डीआईजी रणधीर सिहं के सुपरविजन में जांच अधिकारी ने कार्यालय उपखण्ड अधिकारी कोटकासिम पर जांच शुरू की और आरोपियों के विरुद्ध अहम साक्ष्य जुटाए हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- क्योंझर बीजद नेता पर EOW की नजर, जानें क्या है मामला
- ऑर्केस्ट्रा की आड़ में जिस्म का गंदा खेल, रंग-रूप देखकर होता था पैसों का डील, सारण में संचालकों के छापेमारी से हड़कंप, 14 नाबालिग को छुड़ाया
- खांसी-बुखार ठीक करने बेटी को दिए जख्म, 60 बार गर्म लोहे से दागा
- रेप केस में भाजपा नेता समेत 3 को जेल: पुलिस ने बनाया सह आरोपी, नाबलिग छात्रा से दुष्कर्म कर बनाया था Video
- VIP रोड पर हुड़दंग मचाने वाले 2 युवक गिरफ्तार, रद्द होगा लाइसेंस, ‘Flying Kiss’ देने वाली युवती की तलाश जारी