Rajasthan News: जुनैद-नासिर हत्याकांड : भरतपुर पुलिस ने हरियाणा के भिवानी जिले में दो मुस्लिम युवकों की कथित तौर पर जिंदा जलाकर हत्या के मामले में मोनू मानेसर समेत 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गोरक्षकों के कई मामलों में हरियाणा के मोनू मानेसर का नाम कई बार आ चुका है।
भरतपुर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के अनुसार जुनैद और नासिर के अपहरण, मारपीट और हत्या मामले में FIR में मोनू मानेसर सहित 21 आरोपियों का नाम दर्ज किया है। आरोप है कि सभी ने सबूत नष्ट करने, वित्तीय मदद व आश्रय देने और अन्य आरोपियों को फरार होने में मदद की थी।
बता दें कि इससे पहले भरतपुर पुलिस ने 22 फरवरी को नौ आरोपियों नूंह के रिंकू सैनी, अनिल व श्रीकांत पंडित, कैथल के कालू जाट, करनाल के किशोर, भिवानी के मोनूव गोगी, जींद के विकास व शशिकांत शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिन 21 आरोपियों का नाम दर्ज किया गया है, उनमें हरियाणा के गुरुग्राम से मोहित उर्फ मोनू मानेसर, नूंह से लोकेश सिंगला बादल व तुषार, चरखी दादरी से विशाल जेबली, प्रवेश और रवींद्र, जींद के राजवीर व सुखविंदर, करनाल के शिवम आदि शामिल हैं।
वहीं इस मामले में मोनू राणा और गोगी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले फरवरी माह में रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया गया था। तीनों आरोपियों के खिलाफ 16 मई को कामां अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया था।
बता दें कि भरतपुर निवासी जुनैद और नासिर के जले शव 16 फरवरी को बरामद हुए थे। पुलिस ने हरियाणा के भिवानी जिले में एक वाहन के अंदर शव बरामद किया। जुनैद और नासिर का कथित रूप से हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के सदस्यों ने अपहरण किया और उनके साथ मारपीट की। बाद में उनकी हत्या कर दी गई।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ के 36 बंधक मजदूरों को महाराष्ट्र से छुड़ाया गया, परिजनों ने मुख्यमंत्री से लगाई थी मदद की गुहार
- महिंद्रा की इन गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट ऑफर, इस दिसंबर में अपनी पसंदीदा SUVs लेकर जाएं घर
- CG Nagriya Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत हुआ OBC आरक्षण, आदेश राजपत्र में प्रकाशित …
- पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा मरीज के लिए बनी वरदान, छतरपुर से गंभीर हालत में रेफर महिला का भोपाल में हुआ इलाज
- मौत की ठोकरः ट्रैक्टर-ट्राली से जा भिड़े चाचा-भतीजे, दोनों ने तोड़ा दम, इलाके में मचा कोहराम