Rajasthan News: जुनैद-नासिर हत्याकांड : भरतपुर पुलिस ने हरियाणा के भिवानी जिले में दो मुस्लिम युवकों की कथित तौर पर जिंदा जलाकर हत्या के मामले में मोनू मानेसर समेत 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गोरक्षकों के कई मामलों में हरियाणा के मोनू मानेसर का नाम कई बार आ चुका है।
भरतपुर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के अनुसार जुनैद और नासिर के अपहरण, मारपीट और हत्या मामले में FIR में मोनू मानेसर सहित 21 आरोपियों का नाम दर्ज किया है। आरोप है कि सभी ने सबूत नष्ट करने, वित्तीय मदद व आश्रय देने और अन्य आरोपियों को फरार होने में मदद की थी।

बता दें कि इससे पहले भरतपुर पुलिस ने 22 फरवरी को नौ आरोपियों नूंह के रिंकू सैनी, अनिल व श्रीकांत पंडित, कैथल के कालू जाट, करनाल के किशोर, भिवानी के मोनूव गोगी, जींद के विकास व शशिकांत शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिन 21 आरोपियों का नाम दर्ज किया गया है, उनमें हरियाणा के गुरुग्राम से मोहित उर्फ मोनू मानेसर, नूंह से लोकेश सिंगला बादल व तुषार, चरखी दादरी से विशाल जेबली, प्रवेश और रवींद्र, जींद के राजवीर व सुखविंदर, करनाल के शिवम आदि शामिल हैं।
वहीं इस मामले में मोनू राणा और गोगी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले फरवरी माह में रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया गया था। तीनों आरोपियों के खिलाफ 16 मई को कामां अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया था।
बता दें कि भरतपुर निवासी जुनैद और नासिर के जले शव 16 फरवरी को बरामद हुए थे। पुलिस ने हरियाणा के भिवानी जिले में एक वाहन के अंदर शव बरामद किया। जुनैद और नासिर का कथित रूप से हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के सदस्यों ने अपहरण किया और उनके साथ मारपीट की। बाद में उनकी हत्या कर दी गई।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ओडिशा : बालेश्वर में पटरी खिसकी, मेंटेनेंस के लिए कई ट्रेनें रद्द रहीं, कुछ आज भी नहीं चलेगी
- सीएम नवीन पटनायक ने दी प्रदेशवासियों को सौगात, 26 अत्याधुनिक 108 एम्बुलेंस का लोकार्पण
- सिक्किम बाढ़ में लापता 23 जवानों में से एक था ओड़िशा का बेटा सरोज, 7 महीने पहले हुई थी शादी
- स्कूलों में छत्तीसगढ़ी पढ़ाई की याचिका, सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने वकील से पूछा ‘याचिका’ को छत्तीसगढ़ी में क्या बोलते हैं… जानिए फिर क्या हुआ
- राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद: ASI पर तलवार से किया हमला, आरोपी फरार