Rajasthan News: जोधपुर. शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पोलिंग पार्टी को धमकाने और अपमानजनक व्यवहार करने की घटना में उनके खिलाफ चामू थाने में पहले से एक मामला दर्ज है. अब रविवार को बीएसएफ के एसआई विकास कुमार ने भी रिपोर्ट दर्ज करवा दी है.
बाबूसिंह पर सैनिक को विद्रोह के लिए भड़काने और चुनाव परिणाम प्रभावित करने की धाराओं में चामू थाने में यह मामला दर्ज हुआ है. बाबूसिंह पर लगे आरोप साबित हो गए तो उन्हें 1 साल की जेल हो सकती है. ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र यादव ने बताया, कि चामू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जैसलमेर में तैनात विकास कुमारने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
रिपोर्ट में बताया, 26 अप्रैल को उनकी ड्यूटी नाथडाऊ गांव के मतदान केंद्र पर लगी हुई थी. वहां कुछ मतदाता अपना फोटो पहचान पत्र नहीं लेकर आए थे. उन्होंने मतदाताओं को अपनी फोटो आईडी लाने के लिए कहा था. इसपर एक ग्रामीण ने वहां हंगामा शुरू कर दिया और कुछ ही देर में वहां विधायक बाबूसिंह आ गए और हंगामा करने लगे. हमारे जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन उनके साथ की भीड़ मेरी तरफ बढ़ने लगी.
विधायक ने मेरे साथ बूथ पर अपमानजनक व्यवहार किया. इसके बाद वह जबरन बूथ के अंदर घुसे और पीठासीन अधिकारी बालू सिंह खींची से भी बदतमीजी की थी. ग्रामीण एसपी के अनुसार चामू थाने में दर्ज किए दोनों मामलों की जांच के लिए सीआईडी सीबी के मुख्यालय को फाइल भेज दी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सौहार्द का एक अनूठा नजारा… बालासोर में हिंदु और मुस्लिम एक साथ मना रहे “मकर मेला”
- कौन हैं साध्वी हर्षा ? जिसने महाकुंभ में मचाई सनसनी, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले VIDEO को लेकर कही चौंकाने वाली बात
- Ladki Bahin Yojana: लाड़ली बहना योजना का लाभ ले चुकीं इन महिलाओं पर लगेगा जुर्माना? इस नेता ने कर दी बड़ी मांग
- ‘सिस्टम’ निगल गया 3 जिंदगी! सड़क किनारे खेल रहे 4 बच्चों के ऊपर पलटा गन्ने से ओवरलोड ट्रक, 3 की मौके पर उखड़ी सांसें, 1 का इलाज जारी
- Bihar News: स्कूल में शिक्षिका से अभद्रता कर रहे थे टीचर, फिर…