Rajasthan News: श्रीगंगानगर. चिकित्सकों के फर्जी हस्ताक्षर कर राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) में दवा के नाम लाखों रुपए के बिल पास कराने के मामले में राज्य बीमा व प्रावधायी निधि विभाग जयपुर के निदेशक हेम पुष्पा शर्मा ने शनिवार को पदमपुर थाने में 52 कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

निदेशक शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि एक जनवरी 2023 से 4 नवंबर 2023 तक फार्मा स्टोर व मेडिकल स्टोर से मिलीभगत कर 52 कार्मिकों ने अनुचित लाभ उठाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थाना प्रभारी संजय सिंह को सौंपी है. पिछले दिनों श्रीगंगानगर कलक्टर अंशदीप के सामने आरजीएचएस में फर्जीवाड़ा कर राशि उठाने का मामला सामने आया था. जिसकी रिपोर्ट जयपुर भेजी गई थी.

चिकित्सकों के फर्जी हस्ताक्षर कर आरजीएचएस में दवा के नाम लाखों रुपए के बिल पास कराने के मामले में सरकार ने जयपुर के अलावा कई कार्डधारक चिह्नित किए थे. इन कार्डों से दवा खरीदना बताया गया है, जबकि कार्डधारक बीमार पड़ा ही नहीं. सरकार ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए श्रीगंगानगर में रिपोर्ट भेजी थी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें