Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 5 मजदूर जिंदा जल गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल एक और मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। ऐसे में इस हादसे में जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 6 हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बस्सी थाना इलाके के शालीमार फैक्ट्री में यह हादसा हुआ। काम करते समय अचानक बॉयलर फट गया जिसके बाद भीषण आग लग गई।घायलों को तत्काल एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है।
इस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर उन्होंने लिखा जयपुर के समीप बस्सी में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की दुर्घटना से हुई नागरिकों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति व घायलों को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।
फिलहाल पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में ले लिया है। इस घटना के बाद से फैक्ट्री मालिक मौके से फरार है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन बिल्डिंग हादसे को लेकर सीएम साय ने जताया शोक, घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की…
- IND vs ENG T20I: BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, अक्षर पटेल को बड़ी जिम्मेदारी
- ‘…इन्हें तो भगवान भी नहीं बख्शेगा’, MLA उमादेवी खटीक ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला
- MP का सियासी पासपोर्ट ऑफिस: निरीक्षण करने पहुंचे तत्कालीन सांसद ने नारियल फोड़ काट दिया था रिबन, अब केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दोबारा किया लोकार्पण, पढ़ें पूरा मामला
- जमीन बिक्री में करोड़ों का फर्जीवाड़ा: महिला ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर 2 करोड़ 17 लाख का लगाया चूना, 3 आरोपी गिरफ्तार…