Rajasthan News: जयपुर. करधनी थाना इलाके में हथियार बंद तीन-चार युवकों ने रविवार अलसुबह पुलिसकर्मी के नृसिंह विहार कॉलोनी स्थित घर में घुस कर पत्नी, बेटा और बेटी पर हमला कर दिया. वारदात के बाद युवकों ने कार में बैठकर हवाई फायर भी किया. इससे इलाके में दहशत फैल गई.
घटना की जानकारी मिलने पर गृहस्वामी कांस्टेबल और पुलिस मौके पर पहुंची. घायल बेटा और बेटी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने कांस्टेबल कल्याण सिंह की पत्नी मिंटू कंवर की ओर से मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. कांस्टेबल बिन्दायका थाने में तैनात है.
करधनी थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि नवीन उर्फ अर्पित और उसके साथ आए तीन-चार युवकों ने कांस्टेबल के बेटे के सिर पर हथौड़ा मार दिया. इससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा. उसके बाद नवीन ने उनकी बेटी के अपहरण की कोशिश की. शोर मचाने पर आरोपी भाग निकले.
यह है मामला
नवीन ने दो साल पहले पीड़िता की बेटी से लव मैरिज की थी. कहासुनी के कारण बेटी पीहर में रहने लगी. संभवत: इसलिए आरोपी नवीन ने घर में घुसकर हमला किया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भरी कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट ने लगा दी केंद्र के वकील की क्लास, कहा- ‘आपने आने की जहमत भी नहीं की, क्या आप खुद को…’,
- अमरकंटक में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड: ओस की बूंदें सफेद चादर में बदली, न्यूनतम तापमान 6 डिग्री हुआ दर्ज
- SSB ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को कराया शहरी क्षेत्रों का भ्रमण, विकसित राज्य की झलक देख हुए उत्साहित
- 6 साल की बेटी पर चाकू से किया हमला, चंद घंटों में जमानत पर छूटा, घर पहुंचते ही आरोपी पिता की मौत
- Bihar News: BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा आज, 912 केंद्रों पर 4.80 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम