
Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है। अपराधी बीच बाजार वारदात को अंजाम देने से भी नहीं डरते। जी हां एक ऐसा ही मामला कोटा जिले से आया है। देर रात कोटा के उधोग नगर थाना क्षेत्र इलाके में बीच बाजार बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों पर फायर कर दिया।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गनीमत ये रही कि युवकों को पैरों में ही गोली लगी। आनन-फानन में घायल युवकों विजय व गणेश को उपचार के लिए एमबीएस हॉस्पिटल लाया गया।

वारदात की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बातचीत के दौरान पुलिस को यह मामला दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश का लग रहा है। साल भर पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था।
उधोगनगर थाना के ASI बाबूलाल के अनुसार रात साढ़े सात बजे के करीब विजय सक्सेना व गणेश सिंह अपने साथियों के साथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहा थे। इस दौरान आगे चल रहे बुलेट सवार युवकों ने इन पर अचानक ही फायर कर दिया। दोनों के पैर में एक एक गोली लगी है। पुलिस ने दोनों घायलों का बयान दर्ज कर लिया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
- भांजे से दिल लगा बैठी मामी… प्यार के चक्कर में पिछले पांच साल से टूट रही भांजे की शादी, थाने पहुंचा मामला
- खेत में आग का तांडव: 4 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक, लाखों का नुकसान
- होली पर मचा कोहराम: प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, होलिका दहन के बाद हुए फरार, रातभर घर से थे गायब
- Holi 2025: रंगों में डूबा छत्तीसगढ़, सीएम साय, डिप्टी सीएम, पूर्व सीएम समेत अन्य नेताओं ने दी होली की शुभकामनाएं