Rajasthan News: जोधपुर के सरदारपुरा निवासी एक युवक से इंस्टाग्राम पर देहरादून से एक युवती ने दोस्ती की फिर वह जोधपुर आई उसके साथ होटल में आपत्तिजनक फोटो वीडियो लिए और उसे ब्लैकमेल करने लगी. युवक को हनी ट्रेप में फंसा कर 15 लाख रुपए की डिमांड की.
युवक ने 45 हजार रुपए लड़की को ऑनलाइन ट्रांसफर किए. इसके बाद परेशान होकर सरदारपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया. इस पर पुलिस ने जांच कर लड़की को देहरादून से पकड़ा उसके साथ बाप निवासी एक युवक को भी पकड़ा जो इसका मास्टर माइंड था. इसी की रंजिश पीड़ित के साथ थी तब उसने लड़की का यूज कर उसे हनी ट्रेप में फंसाया. आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है और युवक पुलिस रिमांड पर है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
दो लाख रुपए के लालच में युवती ने बनाए वीडियो
पुलिस का कहना है कि आरोपी प्रकाश व पीड़ित के बड़े भाई के बीच 40 हजार रुपए के लेनदेन का विवाद है. राशि न देने पर प्रकाश ने छोटे भाई को शिकार बनाया. प्रकाश ने स्पा में काम करने वाली अपनी मित्र को दो लाख रुपए का लालच दिया. 45 हजार रुपए अग्रिम दिए गए थे. फर्जी सिम हासिल कर इंस्टाग्राम पर किसी युवती के नाम की फर्जी आइडी बना पीड़ित से मित्रता की. पीड़ित से मिलने युवती जोधपुर आई थी, जहां अश्लील वीडियो बनाए थे. युवती ने एक अन्य युवक के साथ भी अश्लील वीडियो बनाए थे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- दिल्ली की सियासत: मनोज तिवारी ने AAP पर नकल का लगाया आरोप, केजरीवाल ने उन्हीं का वीडियो शेयर कर दिलाया याद
- अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश: 6 गिरफ्तार, 3 अब भी फरार, 8 माह में 20 घरों को बनाया निशाना, चोरी का तरीका जानकर उड़ जाएंगे होश
- अयोध्या में होगी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की धूम, विशेष अनुष्ठान के साथ भक्तिमय होगा वातावरण, यहां है कार्यकर्म की पूरी जानकारी
- धान खरीदी के लिए अनशन : भूख हड़ताल पर बैठे युवक को समर्थन देने पहुंचे किसान, खरीदी में हो रही देरी पर जताई चिंता
- Today’s Top News: 3 इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार, आरक्षक सुसाइड मामले में SIT का गठन, सनी लियोन के नाम पर युवक ले रहा था महतारी वंदन योजना का पैसा, चोरी के शक में पिटाई से अधेड़ की मौत, राजधानी में करोड़ों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें