Rajasthan News: जोधपुर के सरदारपुरा निवासी एक युवक से इंस्टाग्राम पर देहरादून से एक युवती ने दोस्ती की फिर वह जोधपुर आई उसके साथ होटल में आपत्तिजनक फोटो वीडियो लिए और उसे ब्लैकमेल करने लगी. युवक को हनी ट्रेप में फंसा कर 15 लाख रुपए की डिमांड की.
युवक ने 45 हजार रुपए लड़की को ऑनलाइन ट्रांसफर किए. इसके बाद परेशान होकर सरदारपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया. इस पर पुलिस ने जांच कर लड़की को देहरादून से पकड़ा उसके साथ बाप निवासी एक युवक को भी पकड़ा जो इसका मास्टर माइंड था. इसी की रंजिश पीड़ित के साथ थी तब उसने लड़की का यूज कर उसे हनी ट्रेप में फंसाया. आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है और युवक पुलिस रिमांड पर है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
दो लाख रुपए के लालच में युवती ने बनाए वीडियो
पुलिस का कहना है कि आरोपी प्रकाश व पीड़ित के बड़े भाई के बीच 40 हजार रुपए के लेनदेन का विवाद है. राशि न देने पर प्रकाश ने छोटे भाई को शिकार बनाया. प्रकाश ने स्पा में काम करने वाली अपनी मित्र को दो लाख रुपए का लालच दिया. 45 हजार रुपए अग्रिम दिए गए थे. फर्जी सिम हासिल कर इंस्टाग्राम पर किसी युवती के नाम की फर्जी आइडी बना पीड़ित से मित्रता की. पीड़ित से मिलने युवती जोधपुर आई थी, जहां अश्लील वीडियो बनाए थे. युवती ने एक अन्य युवक के साथ भी अश्लील वीडियो बनाए थे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम