Rajasthan News: हनुमानगढ़. नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में मौसम का मिजाज फिर पलट गया है. सोमवार की सुबह जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाके में हल्की बूंदाबांदी हुई और ठंडी हवाएं चलीं. अचानक मौसम बदलने से दिन का तापमान लुढ़क गया.
हल्की बूंदाबांदी के बाद ठंडी हवाएं चलने से सर्दी बढ़ गई और दिनभर ठिठुरन रही. लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए. हल्के कोहरे के कारण पूरा दिन धूप नहीं खिली. सुबह से ही बादल छाए रहे. सीजन की पहली मावठ से किसानों के चेहरे खिल गए. मौसम में रविवार से ही बदलाव देखने को मिल रहा है. हल्की बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई क्योंकि इस मावठ की बारिश को रबी की फसल के लिए अमृत समान माना जाता है. कुछ समय पहले मौसम खुशनुमा होने के कारण जहां लोग लापरवाही बरत रहे थे. वहीं, दो दिन से बदले मौसम के मिजाज ने नागरिकों के गर्म कपड़े, टोपी और मफलर निकलवा दिए.
सुबह अचानक तापमान में गिरावट और हल्की बूंदाबांदी के साथ ही लोग छाता लेकर घरों से निकले. एक और जहां शहर की सड़कें सूनी दिखाई दी, तो वहीं जरूरी काम के लिए निकले लोग छातों के साथ नजर आए. कृषि अधिकारियों ने बताया कि ये हल्की बारिश रबी की फसलों के लिए बहुत लाभकारी है. फसलों के लिए ये बारिश अमृत के समान है. उन्होंने बताया कि बारिश होने से रबी की फसलों को अब दो पानी की बचत होगी. ये बारिश फसलों के लिए पानी के साथ खाद का भी काम करेगी. ये बारिश चना, गेहूं, जौ सभी फसलों के लिए अच्छी है.
किसानों की मानें तो खेतों में खड़ी फसलों को इस रिमझिम बारिश से फायदा होगा. सरसों और गेहूं की फसल के लिए रिमझिम बारिश फायदेमंद बताई जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 6 February : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 6 फरवरी महाकाल आरती: मस्तक पर त्रिशूल अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का अलौकिक श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- 06 February Horoscope : इस राशि के छात्रों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन, जानें आपके लिए क्या है खास …
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…