Rajasthan News: जोधपुर. प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में 21 दिन के अंतराल के बाद शुक्रवार से वाहनों की फिटनेस जांच फिर शुरू हो गई। बीजेएस स्थित आरटीओ में रोजाना करीब 70 वाहनों की फिटनेस होती है। जांच बंद रहने से सैकड़ों अनफिट वाहन सड़कों पर दौड़ते रहे, जिसने सड़क सुरक्षा और बीमा क्लेम प्रक्रियाओं को प्रभावित किया।

अप्रैल में परिवहन विभाग ने निजी फिटनेस स्टेशनों को ऑटोमेटेड सिस्टम की कमी के कारण बंद कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ स्टेशन संचालक हाईकोर्ट पहुंचे, जहां एकल पीठ ने आरटीओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाएं। इसके बाद विभाग ने फिटनेस जांच पूरी तरह रोक दी थी।
मुख्यालय के निर्देशों के बाद अब मैन्युअल फिटनेस जांच शुरू की गई हैं। साथ ही, सरकार ने हाईकोर्ट की एकल पीठ के फैसले के खिलाफ खंडपीठ में अपील दायर की हैं। जिला परिवहन अधिकारी छगन मालवीय के मुताबिक 21 दिनों में करीब 1500 वाहनों की फिटनेस जांच नहीं हो सकी, जिनमें ऑटो रिक्शा, बस, ट्रक और अन्य कॉमर्शियल वाहन शामिल हैं। बिना फिटनेस वाहन चलाने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना है। इस कदम से सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा और वाहन मालिकों को राहत मिलेगी।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली-NCR की हवा में घुला जहर, AQI 600 पार के बाद सुप्रीम कोर्ट सख्त, GRAP-4 लागू, जानिए अब क्या-क्या होंगी पाबंदियां
- Durg-Bhilai News Update : नगपुरा में पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा आज से… कोर्ट ने मोडिफाइड बुलेट चलाने पर 34 हजार का ठोका जुर्माना… मोर मकान-मोर के लिए आवेदन शुरू… निगम का मोबाइल टावर संचालकों पर कड़ा रुख… टैक्स वसूली अभियान हुआ तेज
- वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर एच. पी. सिन्हा की पुस्तक ‘परम जीवन के सरल सूत्र’ का विमोचन, डॉ. रमन सिंह ने कहा- यह पुस्तक अध्यात्म पथिकों के लिए मील का पत्थर होगी साबित
- ‘सरकार अत्यधिक लोकप्रिय हो, तब भी 101 सीटों में से 89 सीटें जीतना असंभव है, वाह रे भाजपा’
- पश्चिम चंपारण में शादी की खुशियां मातम में बदली, हादसे में चली गई तीन लोगों की जान, परिवार में मचा कोहराम

