Rajasthan News: हनुमानगढ़. सालासर जा रहे पड़ोसी राज्य पंजाब के एक परिवार की कार जिले के रावतसर थाना क्षेत्र में सामने से आई एक अन्य कार से भिड़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार उक्त परिवार के पांच जने घायल हो गए. इनमें से एक बालिका को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई. शेष चारों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. इस संबंध में रावतसर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
पुलिस के अनुसार ध्रुव मदान (22) पुत्र प्रदीप कुमार अरोड़ा निवासी वार्ड नम्बर 48, हनुमानगढ़ जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका रिश्तेदार गिरीश बटला पुत्र रामकिशन निवासी अबोहर पंजाब शनिवार को कार नम्बर सीएच 01 बीएफ 3550 में सवार होकर सालासर जा रहा था. कार में गिरीश बटला सहित कुल पांच जने सवार थे.
सुबह करीब 8 बजे रावतसर के तेजा एग्रीकल्चर के पास पहुंचने पर आगे से तेज गति से आई कार नम्बर एचआर 25 डी 5703 के चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए उसके रिश्तेदार गिरीश बटला की कार में टक्कर मार दी.
हादसे के बाद उक्त कार का चालक अपना वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया. हादसे में उसके रिश्तेदार की कार में सवार पांचों जने के चोटें आईं. चार जनों का इलाज हनुमानगढ़ जंक्शन के अस्पताल में चल रहा है. एक बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. हादसे में उसके रिश्तेदार की कार भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई.
रावतसर थाना पुलिस ने मौके से कार नम्बर एचआर 25 डी 5703 को जब्त कर फरार हुए चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमे की जांच एएसआई राजकुमार कर रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीवान में मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गाना बजाने पर दो समुदायों के बीच भारी बवाल, कई लोग…
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 6 February : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 6 फरवरी महाकाल आरती: मस्तक पर त्रिशूल अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का अलौकिक श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- 06 February Horoscope : इस राशि के छात्रों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन, जानें आपके लिए क्या है खास …
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार