
Rajasthan News: डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र में रणसागर तालाब के पास बनी बगैल मुंडेर वाली बावड़ी में डूबने से पांच साल के मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को बावड़ी से बाहर निकाला। बता दें कि बच्चा अपने परिवार के साथ बावड़ी के पास ही झोपड़ी में रहता था। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।
सदर थाना चौकी इंचार्ज पोपटलाल लबाना के अनुसार रूपा किर निवासी मावली उदयपुर अपने परिवार के साथ खेड़ा कच्छवासा पुराने मंदिर के पास ही रहता है। परिवार सब्जी बेचने का काम करता है। शनिवार की शाम रूपा का बेटा कानू (5) खेलते-खेलते बावड़ी पर चला गया और अचानक ये हादसा हुआ। जब परिजनों उसे ढूढने खोजना शुरू किया तो कानू का शव बावड़ी में मिला।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। आज शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- शिक्षा विभाग का कारनामा: 11 साल पहले जिस शिक्षक की हो चुकी मौत, उसे भेज दिया शो कॉज नोटिस
- ‘संविधान से छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं’, स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, बोले- आरक्षण खत्म करने वाली सरकार को सत्ता में रहने नहीं दिया जाएगा
- जबरन रंग लगाने पर भड़का शख्स: गाड़ी रिवर्स कर युवक को कुचला, 200 मीटर तक घसीटा, दो महीने बाद होनी थी मृतक की शादी
- नाबालिग से अप्राकृतिक दुष्कर्म : नमाज पढ़ने गया था मासूम, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
- पान नहीं दिया तो कर दी हत्या: ‘टमाटर’ समेत 5 पर FIR, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप