Rajasthan News: राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 9 से 12 के हाफ ईयरली एग्जाम इस बार पूरे राज्य में एक साथ आयोजित किए जाएंगे। परीक्षाएं 17 दिसंबर से शुरू होकर 27 दिसंबर तक चलेंगी। शिक्षा विभाग ने परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है और यह स्पष्ट किया है कि सर्दी की छुट्टियां इस बार 25 दिसंबर से शुरू नहीं होंगी। प्रैक्टिकल एग्जाम 12 से 16 दिसंबर के बीच संपन्न कराए जाएंगे।

राज्यस्तरीय परीक्षा प्रणाली का नया स्वरूप
पहले समान परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित होती थी, जिसमें प्रश्न पत्र तैयार और प्रकाशित करने की जिम्मेदारी जिले के किसी एक स्कूल को दी जाती थी। लेकिन अब पूरे राज्य के लिए एक समान प्रश्न पत्र होगा, जिसे एक ही फर्म के माध्यम से प्रिंट कराया जाएगा।
प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के सख्त प्रावधान
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी के अनुसार, प्रश्न पत्र किसी भी प्राइवेट स्कूल में नहीं रखे जाएंगे। ये केवल सरकारी स्कूलों में सुरक्षित रहेंगे, जहां से प्राइवेट स्कूल इन्हें तय समय पर प्राप्त करेंगे। यदि किसी सरकारी स्कूल में भी सुरक्षा को लेकर संदेह है, तो पेपर नजदीकी पुलिस थाने में सुरक्षित रखे जा सकते हैं।
छात्रों से 20 रुपए शुल्क
हाफ ईयरली एग्जाम के लिए प्रत्येक विद्यार्थी से 20 रुपए शुल्क लिया जाएगा। साथ ही वार्षिक परीक्षा के शुल्क का भी समावेश किया जा सकता है। यह राशि पूर्व में गठित समान परीक्षा संचालन समिति द्वारा एकत्र की जाएगी और शिक्षा विभागीय परीक्षा के पंजीयक खाते में जमा कराई जाएगी।
क्या है नई व्यवस्था
- पूरे राज्य में परीक्षा प्रणाली में एकरूपता।
- प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए बेहतर प्रबंधन।
- शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए एक समान मानक।
- यह पहली बार है जब राजस्थान में इस तरह की एकीकृत परीक्षा प्रणाली अपनाई जा रही है। इससे राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता और पारदर्शिता में सुधार की उम्मीद है।
पढ़ें ये खबरें
- दो महीने बाद हुआ मृत उप अभियंता का ट्रांसफर, नगरीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने…
- दादा बना ‘वहशी दरिंदा’: 65 साल के बुजुर्ग ने 13 साल की पोती का किया रेप, हैवानियत ऐसी कि जानकर दहल उठेगा दिल
- देर रात बीजेपी विधायक के बेटे का हंगामा: समर्थकों के नगर निगम परिसर में की जमकर नारेबाजी, कहा- मैंने ही बनवाया था फूट जाए तो बाद में मत बोलना…
- सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, तीन लोग घायल, CM डॉ मोहन ने जताया दुख
- Raipur Crime News : युवक पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त