
Rajasthan News: जयपुर. हेरिटेज वॉक के साथ बीकानेर जिले में चल रहें तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का उत्साह शुक्रवार को अपने चरम पर रहा. उत्सव के पहले दिन देशी-विदेशी सैलानी लोक संस्कृति के इस जश्न में डूबे नजर आए. उत्सव की शुरुआत रामपुरिया हवेली से हुई.
हेरिटेज वॉक में सजे-धजे ऊंट, रोबीले और पारम्परिक रंग बिरंगी वेशभूषा में सजी-धजी महिलाओं और लोक कलाकारों ने शिरकत की. हेरिटेज वॉक में स्थानीय लोगों ने भी लोक कलाकारों के साथ जमकर नृत्य किया, साथ ही गेर , कालबेलिया और नगाड़ों की थाप पर विदेशी पर्यटक भी थिरकते नजर आए.

इस दौरान हेरिटेज रूट की हवेलियों की बारीक नक्काशी देखकर पर्यटक अभिभूत हुए. उनमें पूरे दृश्य को अपने-अपने कैमरों में कैद करने की होड़ सी दिखी. स्थानीय लोक कलाकारों ने लोक गीतों के साथ रम्मतों के दौरान गाए जाने वाले गीत प्रस्तुत किए और नृत्य करते हुए यहां की संस्कृति से रूबरू करवाया. लोगों में लोक कलाकारों के साथ सेल्फी लेने का क्रेज भी देखा गया. वॉक के दौरान शहरवासियों ने विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा और रंगोली सजाकर मेहमानों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
हेरिटेज वॉक के दौरान शहरी परकोटे में उत्सव का माहौल बन गया. हेरिटेज वॉक को देखने के लिए अल—सुबह ही बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग पहुंचे. हेरिटेज वॉक का रामपुरिया हवेली से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए राव बीकाजी की टेकरी पर पंहुच कर समापन हुआ.
बीकाजी की टेकरी पर पर्यटन विभाग द्वारा प्रतिभागियों के लिए रंगोली, मेहंदी एवं ड्राइंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, साथ ही विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मौत निगल गई 2 जिंदगीः अलग-अलग हादसे में 4 साल के बच्चे और महिला की गई जान, जानिए कब और कैसे घटी घटना…
- हाइवे पर आग का तांडव: चलती बस में लगी भीषण आग, फिर लोगों ने ऐसे बचाई जान
- Rajasthan News: केकड़ी में हवाला कारोबारियों पर ईडी की रेड
- खुशखबरी अब होली के दिन बंद नहीं रहेंगे ठेके! जानें कितने समय तक खुली रहेगी दुकानें, यहां देखें राज्यों की लिस्ट
- होली से पहले पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चर्चित हत्याकांड में फरार चल रहा कुख्यात अपराधी गिरफ्तार