Rajasthan News: डीग जिले के पहाड़ी एसडीएम सुनीता यादव पर बगैर हस्ताक्षर करीब 90 लाख रुपए के भुगतान का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार पहाड़ी एसडीएम सुनीता यादव को 8 अक्टूबर 2023 को कामां पंचायत समिति का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था।
मगर एसडीएम ने डिजिटल सिग्नेचर का डोंगल नहीं बनवाया। जब भुगतान का समय आया तो एसडीएम के कहने पर पूर्व विकास अधिकारी देशवीर सिंह ने खुद के हस्ताक्षर कर 89 लाख 81 हजार ,706 रुपए का अनियमित भुगतान कर दिया। जिसके बाद पंचायती राज विभाग ने मार्च माह में करीब 90 लाख रुपए के पेमेंट में अनियमितता का जवाब मांगने के लिए नोटिस जारी किया था।
सरकार ने 8 अक्टूबर को कामां पहाड़ी पंचायत समिति के विकास अधिकारियों का अतिरिक्त कार्यभार एसडीएम सुनीता यादव को सौंपा था। एसडीएम सुनीता यादव ने विकास अधिकारी का कार्यभार ग्रहण तो कर लिया मकई मागर उन्होंने डिजिटल सिग्नेचर का डोंगल नहीं बनवाया। दिसंबर के महीने में 89 लाख 81 हजार ,706 रुपए का जो भुगतान हुआ, तो उसके कागजों पर कार्यवाहक विकास अधिकारी सुनीता यादव के सिग्नेचर थे, लेकिन भुगतान पर डिजिटल सिग्नेचर देशवीर सिंह के थे।
पंचायती राज विभाग के मुख्य सचिव रवि जैन द्वारा 22 मार्च 2024 को कार्यवाहक विकास अधिकारी सुनीता यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं पूर्व विकास अधिकारी देशवीर सिंह सहित 3 कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राजधानी में डबल मर्डर में आया नया मोड़, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप…
- जीजा-साले को गोली मारने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, शादी के खाने का मज़ाक बनाने पर दिया था वारदात को अंजाम
- G20 Summit : G20 समिट में PM मोदी ने मैक्रों से मिले गले, मेलोनी के साथ लगाए ठहाके ,कई बड़े नेताओं से की द्विपक्षीय वार्ता
- सेल्फी विद शौचालय: World Toilet Day पर इंदौर में हुआ अनोखा आयोजन, एक लाख ‘Selfie’ का रखा लक्ष्य
- MP Assembly Session: विधानसभा सत्र की समय सीमा पर उमंग सिंघार ने उठाए सवाल, कहा- सवाल बढ़ रहे और अवधि घटती जा रही