Rajasthan News: डीग जिले के पहाड़ी एसडीएम सुनीता यादव पर बगैर हस्ताक्षर करीब 90 लाख रुपए के भुगतान का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार पहाड़ी एसडीएम सुनीता यादव को 8 अक्टूबर 2023 को कामां पंचायत समिति का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था।
मगर एसडीएम ने डिजिटल सिग्नेचर का डोंगल नहीं बनवाया। जब भुगतान का समय आया तो एसडीएम के कहने पर पूर्व विकास अधिकारी देशवीर सिंह ने खुद के हस्ताक्षर कर 89 लाख 81 हजार ,706 रुपए का अनियमित भुगतान कर दिया। जिसके बाद पंचायती राज विभाग ने मार्च माह में करीब 90 लाख रुपए के पेमेंट में अनियमितता का जवाब मांगने के लिए नोटिस जारी किया था।
सरकार ने 8 अक्टूबर को कामां पहाड़ी पंचायत समिति के विकास अधिकारियों का अतिरिक्त कार्यभार एसडीएम सुनीता यादव को सौंपा था। एसडीएम सुनीता यादव ने विकास अधिकारी का कार्यभार ग्रहण तो कर लिया मकई मागर उन्होंने डिजिटल सिग्नेचर का डोंगल नहीं बनवाया। दिसंबर के महीने में 89 लाख 81 हजार ,706 रुपए का जो भुगतान हुआ, तो उसके कागजों पर कार्यवाहक विकास अधिकारी सुनीता यादव के सिग्नेचर थे, लेकिन भुगतान पर डिजिटल सिग्नेचर देशवीर सिंह के थे।
पंचायती राज विभाग के मुख्य सचिव रवि जैन द्वारा 22 मार्च 2024 को कार्यवाहक विकास अधिकारी सुनीता यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं पूर्व विकास अधिकारी देशवीर सिंह सहित 3 कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- PTI भर्ती 2022: हाईकोर्ट से अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत, 244 लोगों की नौकरी से संकट टला, सरकार को 26 जनवरी तक देना होगा जवाब
- Army Day: आर्मी डे परेड में गर्ल्स NCC-महिला अग्नवीर टुकड़ी ने किया मार्च पास्ट, पहली बार रोबोटिक डॉग्स ने लिया हिस्सा Watch Video
- ऐसी भी क्या जल्दी थी? बिना सेप्टिक टैंक के बनवाया दिया शौचालय, 4 साल के बाद अब खोदा जा रहा गड्ढा, आखिर भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड कौन?
- राजद के बागी विधायक चेतन आनंद के आवास पर दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए सीएम नीतीश, सियासी खिचड़ी पर आनंद मोहन ने दिया बड़ा बयान
- ‘तुम मेरी बीवी हो और अब…’, BJP नेत्री के साथ लिव-इन में रहने सरपंच पति ने कराया एग्रीमेंट, शादी का झांसा देकर मिटाई हवस, प्रेग्नेंट हुई तो गुपचुप करवा दिया अबॉर्शन