Rajasthan News: मेहरानगढ़ दुखांतिका की जांच रिपोर्ट के बारे में गत दिनों एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार ‘हमने 216 मौतों के जिम्मेदार बताए थे, सरकारों को रिपोर्ट सूट नहीं हुई, 16 सालों से छिपा रखी हैः जस्टिस चोपड़ा’ में वर्णित तथ्यों का सेवानिवृत्त न्यायाधीश एवं जांच आयोग के पूर्व अध्यक्ष जसराज चोपड़ा द्वारा खंडन किया गया है। सेवानिवृत्त न्यायाधीश जसराज चोपड़ा से लिए साक्षात्कार के आधार पर इस समाचार का प्रकाशन किया गया था।

गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव महेश कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त समाचार में वर्णित तथ्यों का खंडन करते हुए जसराज चोपड़ा ने शासन सचिव गृह को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि उनका कार्य जांच के बाद रिपोर्ट को राज्य सरकार को सौंपना था।

उसके बाद इस रिपोर्ट बाबत किसी तरह के गुणावगुण के आधार पर कमेंट करना या इसके पब्लिकेशन के बारे में कोई राय व्यक्त करना उनके क्षेत्राधिकार के बाहर की बात है। सेवानिवृत्त न्यायाधीश के अनुसार रिपोर्ट सौंपने के पश्चात इसकी मेरिट्स पर अथवा इसके प्रकाशन के संबंध में आज तक उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें