
Rajasthan News: राजस्थान में आज से शुरू हुए दो दिवसीय सांकेतिक पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की गांरटी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम ने राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की गारंटी दी थी।

गहलोत ने एक्स पर लिखा, “आज राजस्थान के सभी पेट्रोल पंपों की हड़ताल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खोखली गारंटियों की असली सच्चाई है। जनता को भ्रमित करने के लिए प्रधानमंत्री ने जनता से असत्य बोला कि चुनाव जीतते ही राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की गारंटी दी थी
जनता ने उन पर भरोसा कर वोट दे दिया अब जनता को न पेट्रोल-डीजल सस्ता मिल रहा है और न ही कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पेट्रोल पंपों की हड़ताल से जनता और पंप डीलरों को असुविधा हो रही है।
गौरतलब है राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों ने 48 घंटे की हड़ताल का ऐलान किया है। जिसके कारण सुबह 6 बजे से ही पंप संचालक हड़ताल पर हैं। सोमवार 11 मार्च को दोपहर 12 बजे जयपुर के स्टैच्यू सर्किल से सचिवालय तक डीलर्स की एक मौन रैली भी निकाली जाएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- PWD का औचक निरीक्षण, दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, 3 फर्म ब्लैकलिस्ट
- रायपुर में टैक्स बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई : नगर निगम की टीम ने बड़े होटल और फर्म को किया सील, लाखों रुपए का बकाया था संपत्ति कर
- MP में EOW का छापा: धान में गड़बड़ी को लेकर सतना, मैहर, बालाघाट, रीवा समेत कई जगहों पर दी दबिश, भारी मात्रा में मिली अनियमितता
- ‘सपा के अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है’ : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- अखिलेश यादव को माफी मांगकर अबू आजमी पर कार्रवाई करनी चाहिए’
- MP TOP NEWS TODAY: सीएम की सुरक्षा में तैनात होंगे तीन DSP, 64 ASI का प्रमोशन, वित्त आयोग की बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री, बैतूल कोयला खदान में 3 मजदूर की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें