Rajasthan News: जयपुर. भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग के 25-26 मई को रेड अलर्ट घोषित करने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि गर्मी में पूरी तरह सावधानी बरतें और जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें. गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है.
मौसम विभाग ने 25 और 26 मई का रेड़ अलर्ट जारी किया है, जिसमें कुछ जगह तापमान 50 डिग्री तक जा सकता है. ऐसे में लू और अधिक तापमान के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. सभी से विनम्र निवेदन है कि गर्मी से बचने की पूरी सावधानी अपनाएं. जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें और शरी में हाइड्रेशन रखने के लिए पानी पीते रहें. राज्य सरकार किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना करने के लिए पूरी तैयारी रखे.
उड़ान योजना हो रही कमजोर
उड़ान योजना में निशुल्क मिलने वाले सैनिटरी नैपकिन वाजार में बिकने जाने के मामले में गहलोत ने हमला बोलते हुए कहा है कि हमारी सरकार में उड़ान योजना के तहत महिलाओं के लिए घर-घर तक पहुंचने वाले सैनिटरी नैपकिन डबल इंजन की सरकार में उत्तरप्रदेश बिकने के लिए जा रहे हैं.
हमने उड़ान योजना महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शुरू की थी. माहवारी एवं सैनिटरी नैपकिन के बारे में सामान्य तौर पर चर्चा नहीं की जाती. सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल ना करने वाली महिलाओं को कैंसर, इनफर्टिलिटी जैसी समस्याएं आम हो गई हैं, इसलिए सरकार नेइनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी ली. इस सरकार में योजनाएं सिर्फ कमजोर नहीं हो रही हैं, बल्कि दूसरे राज्यों में ट्रांसपोर्ट होकर जा रही हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह का बीजेपी पर हमला, कहा- ‘चुनाव में लगाया जा रहा पैसा बिहार का है’
- केदारनाथ में किसके सिर सजेगा जीत का ताज? कल मतदाता लिखेंगे प्रत्याशियों की किस्मत, 173 बूथ पर होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
- फर्जी दस्तावेजों से खोला खाता, करोड़ों का काला धन ट्रांसफर: शिकायतकर्ता को इनकम टैक्स का 8 करोड़ का नोटिस, 2018 से 12 बार शिकायत, पुलिस के कान में जूं तक नहीं रेंगी
- बिहार में हो रहे धर्मांतरण पर भड़के गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार से कर दी ये बड़ी मांग, कांग्रेस और तेजस्वी पर भी बोला हमला
- सोनवानी की गिरफ्तारी पर मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की शह के बिना यह घोटाला संभव नहीं था…