Rajasthan News: कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत सोमवार को एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चिकित्सा और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन पिछले दो वर्षों में वर्तमान सरकार ने इन दोनों क्षेत्रों की नींव हिला दी। डॉ. शर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के समय राजस्थान चिकित्सा सेवाओं में देश का नंबर एक राज्य था और उसका ‘राजस्थान मॉडल’ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया था।

कांग्रेस के ऐतिहासिक कदमों का जिक्र

डॉ. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मुफ्त दवा, मुफ्त जांच, 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज और 17 जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए थे। लेकिन वर्तमान सरकार ने सत्ता में आते ही 25 लाख रुपये के बीमा कवरेज को खत्म कर दिया, जिससे जनता इलाज को लेकर असमंजस में है और निजी अस्पताल इस योजना से अलग हो गए हैं।

‘चोरी और ऊपर से सीना जोरी’

पूर्व मंत्री ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “सरकार मुफ्त दवा के नाम पर जहरीली सिरप जैसी दवाएं बांट रही है, जिनसे बच्चों की मौतें हो रही हैं और लोगों की किडनी खराब हो रही है। इसके बावजूद सरकार दावा करती है कि कोई मौत नहीं हुई। यह चोरी और ऊपर से सीना जोरी है।”

शिक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय में एनएसयूआई अध्यक्ष पर हमला शिक्षा के मंदिरों का अपमान है। उन्होंने कांग्रेस सरकार के कोविड प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि उस समय न ऑक्सीजन की कमी हुई, न इंजेक्शन की। “कोविड प्रबंधन में राजस्थान देश का आदर्श बना था। आज किसान, आम आदमी और छात्र सभी निराश हैं। जनता का विश्वास सरकार से उठ चुका है।”

डॉ. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस फिर से जनता का विश्वास जीतने के लिए मैदान में है। उन्होंने सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार देते हुए संगठन सृजन अभियान के जरिए जनता के बीच जाने और उनकी समस्याओं को उठाने का संकल्प दोहराया।

पढ़ें ये खबरें