Rajasthan News: बीजेपी के वरिष्ठ नेता व जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार का निधन हो गया। पूर्व मंत्री श्रीकृष्ण पाटीदार ने आज झालावाड़ में अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली।
वरिष्ठ भाजपा नेता निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने दुख व्यक्त किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पूर्व मंत्री और भाजपा के समर्पित नेता श्रीकृष्ण पाटीदार जी के निधन का समाचार सुनकर मुझे गहरा आघात लगा है। ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपने एक भाई को खो दिया। मेरे लिये पाटीदार जी का निधन अपूरणीय क्षति है।”
बता दें कि श्रीकृष्ण पाटीदार का राजनीतिक सफर काफी लंबा रहा। 1982 से लेकर 1985 तक वो भाजपा कार्य समिति के सदस्य रहे। पाटीदार 1995 में जिला प्रमुख चुने गए। उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार के दूसरे कार्यकाल में जन अभाव अभियोग समिति के अध्यक्ष बनाए गए।
ये खबरें भी पढ़ें
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा