Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद डॉ. ज्ञान प्रकाश पिलानिया का रविवार को जयपुर के सोनी अस्पताल में निधन हो गया। पिछले 20 दिनों से वह आईसीयू में भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था। डॉ. पिलानिया ने 1955 में आईपीएस सेवा जॉइन की और राजस्थान पुलिस के सर्वोच्च पद डीजीपी के रूप में अपनी सेवाएं दीं। इसके अलावा, वे राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य भी रहे।

2003 से 2014 तक रहे राज्यसभा सांसद

डॉ. पिलानिया ने 2003 से 2014 तक राज्यसभा में बतौर सांसद अपनी भूमिका निभाई। उनके पुत्र नवीन पिलानिया भी आमेर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। डॉ. पिलानिया के निधन पर राजस्थान के राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर है, कई नेताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

टीकाराम जूली और अन्य नेताओं ने जताया शोक

विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “राजस्थान के पूर्व डीजीपी डॉ. ज्ञान प्रकाश पिलानिया जी के निधन की खबर से अत्यंत दुखी हूं।” बाड़मेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने भी उनके समाज सेवा और जनसेवा के कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

गोविंद सिंह डोटासरा ने व्यक्त की संवेदना

राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी डॉ. पिलानिया के निधन पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, राज्यसभा के पूर्व सांसद एवं पूर्व DGP डॉ. ज्ञान प्रकाश पिलानिया जी के निधन का दु:खद समाचार मिला है। पिलानिया परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। जन सेवा एवं समाज उत्थान में उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।