Rajasthan News: उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ का 84 वर्ष की आयु में रविवार को निधन हो गया. वे पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और अनंता हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली. मेवाड़ परिवार के करीबी कमलेंद्र सिंह पंवार ने उनके निधन की पुष्टि की.

महेंद्र सिंह मेवाड़ के बेटे, विश्वराज सिंह, नाथद्वारा से भाजपा विधायक हैं और उनकी बहू महिमा कुमारी राजसमंद से सांसद हैं. परिवार के सदस्य सुबह से अस्पताल में उनके पास मौजूद थे. महेंद्र सिंह ने 1989 में भाजपा के टिकट पर चित्तौड़गढ़ लोकसभा से चुनाव लड़ा और विजय प्राप्त की, पर 1991 में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. इसके बाद वे चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव में खड़े हुए, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके.
महेंद्र सिंह का राजस्थान की राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और वे विभिन्न विवादों के लिए भी चर्चा में रहे, जिसमें फिल्म “पद्मावत” का खुलकर विरोध शामिल है. उनकी तबीयत खराब होने के चलते उन्हें उदयपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को उनका निधन हुआ.
राजसी परंपरा से होगा अंतिम संस्कार
महेंद्र सिंह अभी मेवाड़ परिवार के मुखिया थे. उनका अंतिम संस्कार पूरी राजसी परम्परा के तहत किया जाएगा. उदयपुर में समोर बाग स्थित आवास से उनकी अंतिम यात्रा आज निकाली जाएगी। जिसमें राजघराने और राजनीति जगत से जुड़े कई लोग शामिल होंगे.
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जताया दुख
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री व जयपुर पूर्व राजपरिवार की राजकुमारी दीया कुमारी ने सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह मेवाड़ की तस्वीर साझा करते हुए निधन पर दुख व्यक्त किया. साथ ही दिवंगत आत्मा को श्रीचरण में जगह के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है.
पढ़ें ये खबरें भी
- Basant Panchami 2026 पर खास भोग: घर पर बनाएं बंगाल की फेमस मिठाई राजभोग, मां सरस्वती को करें अर्पित
- जीत मुंबई में, जश्न काजीरंगा में… पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने देश का भरोसा खो दिया, बीएमसी चुनाव में बीजेपी की जीत का जिक्र करते हुए साधा निशाना
- बड़ा हादसा टलाः मेले में आकाश झूला उतारते समय हाइड्रा पलटा, मची अफरा-तफरी, बाल बाल बचे लोग
- राज्य खेल प्राधिकरण कार्यालय में अब स्पोर्ट्स से जुड़ी सुनी जाएगी शिकायतें, जानें कौन से दिन और किस समय बता सकते है अपनी समस्या
- CG NEWS: स्कूल के पीछे बिक रहा था नशे का सामान, पुलिस ने 12.86 लाख के कैप्सूल के साथ तस्कर को दबोचा

