Rajasthan News: मां-बाप के बाद बच्चे का सबसे बड़ा भरोसा मौसी होती है, लेकिन जोधपुर के नेहरू कॉलोनी में चार मौसियों ने इस भरोसे को तार-तार कर दिया। अंधविश्वास और काले जादू के चलते चारों बहनों ने अपनी बहन के 17 दिन के नवजात बेटे प्रत्यूष की क्रूरता से हत्या कर दी।

बच्चे के हाथ-पैर कीं हड्डियां तोड़ दी, बाल नोच डाले और गला दबाकर जान ले ली। इतना ही नहीं, इनका मन शांत नहीं हुआ तो 6 साल के भांजे निशांत को भी छत से फेंककर मारने की कोशिश की, लेकिन मां ने बच्चे को बचा लिया। पुलिस ने नवजात के पिता पूनाराम की शिकायत पर चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामला काले जादू का प्रतीत हो रहा है और तांत्रिक की तलाश की जा रही हैं।
शुक्रवार रात बाथरूम में थी मां, बहनों ने की हत्या
पुलिस के अनुसार, गुजरावास स्थित नेहरू कॉलोनी की रहने वाली सुमन ने 17 दिन पहले बेटे प्रत्यूष को जन्म दिया था। शुक्रवार रात को सुमन बाथरूम गईं हुई थी। इसी दौरान उनकी चार बहनों ने नवजात को गोद में लेकर उसकी हड्डियां तोड़ दीं, बाल नोचकर गला घोंट दिया। हत्या के बाद बच्चे को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार सुबह साढ़े 5 बजे मौत की सूचना मिली। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
नवजात के पिता पूनाराम ने बताया, रात 3 बजे पत्नी ने फोन पर कहा कि मेरी चार बहनों ने बेटे को मार डाला। पहले लगा झगड़े में गिर गया होगा, लेकिन बाद में पता चला कि मुंह दबाकर हाथ-पैर तोड़ दिए। मेरे दूसरे बेटे निशांत (6 साल) को भी मारने की कोशिश की। वह छत पर भागा, लेकिन सालियां उसे नीचे फेंकने लगी।
तांत्रिक क्रिया का वीडियो आया सामने, हत्या को अनुष्ठान का रूप देने की कोशिश
घटना का एक वीडियो सामने आया हैं जिसमें एक महिला नवजात को गोद में लेकर तांत्रिक क्रियाएं करती दिख रही है। पिता पूनाराम का आरोप है कि तांत्रिक क्रिया शुरू होने से पहले ही बच्चे को मार डाला गया। बाद में हत्या को धार्मिक अनुष्ठान बताकर पुलिस से बचने की साजिश रची गई। नवजात के दादा और पिता ने स्पष्ट कहा कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या हैं।
पुलिस कार्रवाई: चारों हिरासत में, तांत्रिक की तलाश
पुलिस ने मां सुमन के बयान पर मामला दर्ज कर चारों बहनों को गिरफ्तार कर लिया हैं। प्रथम दृष्टया मामला काले जादू और अंधविश्वास से जुड़ा लग रहा है। पुलिस तांत्रिक की तलाश कर रही है। पीएम रिपोर्ट का इंतजार है, जो हत्या की पुष्टि करेंगी।
पढ़ें ये खबरें
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण


