Rajasthan News: चूरू. राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ के पास देवीपुरा गांव में एक बड़ा हादसा हुआ, जब 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन टूटकर एक घर पर गिर गई। इससे घर में करंट फैल गया, जिसके चलते परिवार के चार सदस्य इसकी चपेट में आ गए। घटना में बजरंग सिंह, उनकी पत्नी मनी कंवर (35 वर्ष), बेटा रेवंत सिंह (10 वर्ष) और बेटी चांद कंवर (8 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर घायलों को रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, बजरंग सिंह अपने परिवार के साथ खेत में बने मकान में थे, तभी घर के सामने से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन टूटकर घरेलू एलटी लाइन पर गिर गई। इससे शॉर्ट सर्किट हुआ और घर में आग की चिंगारियां निकलने लगीं। देखते ही देखते पूरे घर में करंट फैल गया, जिससे परिवार के सभी सदस्य इसकी चपेट में आ गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल मनी कंवर और रेवंत सिंह को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
बजरंग सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार विद्युत विभाग को लिखित शिकायत दी थी कि 11 हजार वोल्ट की लाइन को हटाया जाए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनकी शिकायतों को नजरअंदाज करने के कारण यह हादसा हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिवार में आक्रोश का माहौल है। बजरंग सिंह ने विद्युत विभाग की लापरवाही को इस हादसे का मुख्य कारण बताया और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किए और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में स्थानीय लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रशासन ने परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। विद्युत विभाग के अधिकारियों को हादसे के कारणों की जांच करने और त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।