Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले के बोरानाडा इलाके में हुए एक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार एसयूवी यात्री बस से टकरा गई। जिसके कारण एसयूवी सवार लोगों की मौत हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति का इलाज एम्स में किया जा रहा है और उसकी हालत गंभीर है। बता दें कि एसयूवी में सवार लोग अपने एक मित्र के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, तभी यह भयानक हादसा हुआ।
पुलिस अधिकारी के अनुसार वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। चार घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान नवलाराम (70), उनके भाई दलाराम (65), रिश्तेदार त्रिलोकराम (68) और दयाराम (70) के रूप में हुई है। सभी मृतक जोधपुर के सिलावटा गांव के थे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कहां छिपा है अमानतुल्लाह खान? आप विधायक को गिरफ्तार करने दिल्ली पुलिस की तीन राज्यों में रेड, MCOCA लगाने की तैयारी
- राम मंदिर के मुख्य पुजारी का निधन, लखनऊ PGI में ली आखिरी सांस
- ‘CM योगी को मारकर देश का डॉन बनना चाहता हूं…’, STF ने दबोचा तो कहा- लगता है गलती कर दी
- आपको विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका देगी जन सुराज, 11 मार्च तक करना होगा आवेदन
- अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला