Rajasthan News: जिले के फतेहपुर शेखावाटी क्षेत्र में बुधवार को ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब लोग कार में सवार होकर सालासर बालाजी से वापस लौट रहे थे। इस दौरान हिसार-अम्बाला हाईवे पर सालासर और फतेहपुर के बीच ट्रक और कार में आमने सामने की भिड़ंत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी राजेश विद्यार्थी और एसएचओ केके धनकड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को धानूका अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।
एसएचओ केके धनकड़ के अनुसार जोधपुर के रहने वाले चार लोग कार में सवार होकर सालासर बालाजी के दर्शन के लिए गए थे। बुधवार की सुबह सालासर बालाजी के दर्शन कर सभी वापस आ रहे थे इस बीच मरडाटू बस स्टैंड के पास हादसा हो गया।
हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान तेजाराम निवासी बुड़किया जोधपुर, शाहरुख खान निवासी जोधपुर, राजू रियाज खान निवासी जोधपुर और रेवतराम चौधरी निवासी जोधपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना भिजवा दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Ajmer Dargha Survey: अजमेर शरीफ दरगाह मामले पर ओवैसी का विवादित बयान, बोले- पीएम मोदी भी दरगाह में भेजते है चादर, बीजेपी – आरएसएस फैला रही है नफरत
- MP बना भ्रष्टाचार का गढ़! लोकायुक्त ने घूसखोर पटवारी को रंगे हाथों दबोचा, इस काम के लिए मांगी थी रिश्वत
- SORRY GIRLS MY MOM IS….DANGER, बाइक पर स्लोगन लिखना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान
- MP को 4100 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट के लिए मिला कोयला आवंटन: CM डॉ मोहन ने PM मोदी का जताया आभार, कहा- औद्योगिक विकास को मिलेगा सुपर पॉवर
- Love Jihad: संगीता बनी सलमा, पहले प्रेम में फंसाकर की शादी फिर हैदराबाद में बेचने की कोशिश, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार