
Rajasthan News: भीलवाड़ा. जिले के लाछुड़ा ग्राम निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की गुजरात के नवसारी जिले में दांडी समुद्र तट पर पिकनिक मनाते समय पानी में बह जाने से मौत हो गई जबकि तीन लोगों को बचा लिया गया है. बीस घंटे बाद चारों के शव बरामद कर लिए गए है. इनका अन्तिम संस्कार मंगलवार को लाछुड़ा ग्राम में किया जाएगा.

ग्राम में शोक का माहौल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आसींद क्षेत्र के गोपाल सिंह राजपूत गुजरात के नवसारी जिले के खडसुपा गांव में 15 साल पहले बस गए थे. वे वहां किराने की दुकान चलाते हैं. अवकाश के चलते वे पत्नी सुशीला, पुत्र देशराज, दक्ष राजपूत तथा भाणजी दुर्गा के साथ पिकनिक मनाने नवसारी जिले के दांडी समुद्र तट पर गए थे, जहां सात लोग पानी में डूब गए थे. इनमें से विपुल, राकेश और अतीश को तो डूबने से बचा लिया गया लेकिन चार अन्य लोग तेज लहरों में बह गए. मरीन कमांडो और फायर विभाग ने बीस घंटे तक चारों बहे लोगों की तलाश की.
सुबह 4 बजे गोपाल की पत्नी सुशीला और पुत्र युवराज का शव अलग-अलग मिले जबकि दो शव फार्म हाउस और आश्रम के पीछे किनारे से मिले हैं. इनमें युवराज और दुर्गा शामिल है. चारों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद भीलवाड़ा के लाछुड़ा गांव में लाया जाएगा.
परिजन शव लेकर गांव रवाना
भीकमचंद ने बताया कि गोपाल सिंह चार भाई है. वे गुजरात रहता है जबकि दो भाई गांव लाछुड़ा और एक भीलवाड़ा में रहते हैं. उन्होंने बताया कि दुर्गा दूदिया की रहने वाली है और उसके पिता का नाम रोशनलाल है. उन्होंने बताया कि चारों के शव लेकर अन्य परिजन वहां से रवाना हो गए है और देर रात यहां पहुंचेंगे. . जहां गोपाल सिंह की पत्नी सुशीला, पुत्र यक्ष और युवराज का अन्तिम संस्कार किया जाएगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नक्सलियों का आतंक : पूर्व विधायक के रिश्तेदार की बेरहमी से कर दी हत्या
- हादसा, खून के छीटे और मौत का भयावह मंजरः बीच सड़क पलटी बोलेरो, 3 छात्राओं ने तोड़ा दम, 11 घायल
- निर्वस्त्र किया, रॉड से पीटा, पेशाब किया… सरपंच संतोष देशमुख को दी रूंह कंपाने वाली मौत, देखें हत्याकांड की तस्वीरें- Santosh Deshmukh Murder Case
- नवनिर्वाचित जनपद सदस्य के बिगड़े बोल, कृषि मंत्री नेताम को लेकर कही ऐसी बात कि मच गया बवाल…
- Dhar News: 75 घंटे में जलकर खाक हुआ यूनियन कार्बाइड का 10 टन कचरा, रिपोर्ट आने के बाद शुरू होगा दूसरा ट्रायल