Rajasthan News: प्रदेश की क्राइम ब्रांच को हेरोइन तस्करी मामले में बड़ी सफलता मिली है। जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ व जैसलमेर कोतवाली थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से पाकिस्तान से लाई गई कुल नौ किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। वहीं इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पुलिस की टीम करीब एक मामह से इनपर नजर रखे हुई थी।

उप महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी (अपराध शाखा) राहुल प्रकाश के अनुसार सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी कर राजस्थान के जैसलमेर के रास्ते सप्लाई हो रही है। साथ ही प्रदेश से होकर इसे पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली तक इसे अवैध रूप से पहुंचाई जा रही है।

पुलिस ने अमर लाल भादू निवासी सूरतगढ़ को 500 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपी से मिली सूचना के आधार पर सुथार मंडी रोड पर रहने वाले रामचंद्र विश्नोई के घर से 500 ग्राम हेरोइन और बरामद हुई।

मोहनगढ़ पुलिस थाना जिला जैसलमेर में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। बाद में पुलिस ने जैसलमेर कोतवाली थाना इलाके से जोगेन्द्र सिंह निवासी बटोडा को 8 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही एक और हेरोइन तस्कर को पुलिस ने सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें