Rajasthan News: भरतपुर. रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों से रुपए हड़पने वाली गैंग के तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि पीड़ित राजवीर निवासी हिंगोली थाना डीग व सोहन पुत्र चन्नीराम निवासी खेरिया जगा थाना नदबई, रिछपाल सिंह निवासी मेढाचौली थाना नदबई, वीरीसिंह निवासी खेरिया जगा थाना नदबई ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि कपिल जिन्दल पुत्र धनेश जिन्दल स्टेशन रोड कस्बा नदबई एवं अन्य रेलवे में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लोगों को झांसा देकर फर्जी ज्वानिंग लैटर तैयार कर पीड़ितों को भेज रहे हैं.
यह गिरोह करीब 20 से 25 युवकों से करीब 80 से 90 लाख रुपए हड़प गए हैं. मामले में मास्टरमाइंड कपिल जिन्दल को गत 13 अगस्त कसो न्यायालय परिसर भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया गया.
पीसी रिमाण्ड के दौरान पता लगा कि कपिल जिन्दल ने जुआ, सट्टा खेलने और शराब पीने का शौक पूरा करने के लिए लोगों से कर्जा लिया था. कर्जा अधिक होने से दोस्त श्याम सिंह जाटव व ई-मित्र संचालक जयपाल जाटव के साथ लोगों को रेलवे की ग्रुप-डी में नौकरी लगाकर फर्जी ज्वानिंग लैटर तैयार कर रेलवे अधिकारी की पर्सनल ऑफिसर नॉर्थ रेलवे न्यू दिल्ली की सील लगे हस्ताक्षर युक्त ज्वॉनिंग लेटर डाक से पीड़ितों को भेज रहे हैं.
गिरफ्तार कपिल जिन्दल से पुलिस ने ज्वानिंग लैटरों पर काम ली गई सील जप्त करने के साथ लोगों से हड़पे गए रुपयों के हिसाब का रजिस्टर भी जब्त किया हैं. वहीं इसके साथी श्याम सिंह जाटव को गत 14 अगस्त को गिरफ्तार किया गया, तीनों आरोपी गत तीन साल से इसी कार्य को अंजाम दे रहे हैं और अबतक लोगों 80 से 90 लाख रुपए हड़प गए हैं. वहीं पुलिस अभियुक्तों के बैंक खातों की डिटेल बैंक से प्राप्त कर ठगी से जुटाई गई सम्पत्ति का रिकॉर्ड प्राप्त कर रही है.
ये खबरें भी पढ़ें
- विष्णु का सुशासन : ई-बस सेवा से छत्तीसगढ़ में आ रही परिवहन क्रांति
- Spacex Starship Test: एलन मस्क की कंपनी स्पेस-एक्स स्टारशिप का 7वां टेस्ट फेल, लॉन्च के तुरंत बाद रॉकेट में हुआ ब्लास्ट, आसमान से बरसे आग के गोले, Tesla सीईओ ने खुद शेयर किया वीडियो
- संस्कारधानी में शर्मनाक हरकत: 5 साल की मासूम से दरिंदगी, चिप्स दिलाने के बहाने घर ले जाकर हैवान ने किया रेप
- बागियों पर ताबड़तोड़ एक्शन : BJP ने एक दर्जन नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित, अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ ठोकी थी ताल
- दिल्ली में ओडिशा के डॉक्टर की हत्या: पहले गला घोंटा, फिर चाकू गोदकर मार डाला, आरोपी ने किया सनसनीखेज खुलासा