Rajasthan News: अजमेर. शहर में फूड चेन कम्पनी की फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर 29 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यवसायी की रिपोर्ट पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार वैशालीनगर जीवनदीप कॉलोनी निवासी जयकिशन आडवानी ने रिपोर्ट दी कि उसे दीपक शर्मा ने कॉल कर फूड चेन कम्पनी की फ्रेन्चाइजी दिलाने की बात कही. मार्च 2023 में उसे मेकडोनाल्ड इंडिया प्रा.लि. की फ्रेन्चाइजी देने के लिए ई-मेल मिला. इसमें मांगे गए दस्तावेज उसने ई-मेल से भेज दिए. जिसके बाद उससे विभिन्न खर्चों के लिए मांगी गई रकम के तहत उसने 17 अप्रेल को 2 लाख 65 हजार 500 रुपए, 19 अप्रेल को 9 लाख 14500 रुपए व 24 अप्रेल को 17 लाख 70 हजार रुपए जमा करवाए.
यूं हुआ शक
आडवानी ने रिपोर्ट में बताया कि उसने मुलाकात का समय मांगा तो उन्होंने व्यवस्था करने की बात कहकर 26 अप्रेल को सिक्योरिटी डिपोजिट व गारंटी राशि के रूप में 40 लाख रुपए की मांगते हुए एक और फॉर्म भेज दिया. इसके बाद आडवानी ने बिना मुलाकात रकम भेजने से इंकार कर दिया. 26 अप्रेल के बाद से बातचीत करने वाले कथित राहुल मैथ्यू के दोनों मोबाइल नम्बर बंद हैं. ई-मेल पर भी उसको कोई जवाब नहीं दिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Health Tips: इन खाद्य पदार्थों को कभी भी ठंडा खाने की ना करें गलती, हो सकती है फ़ूड पॉइज़निंग की समस्या…
- तीन दशकों से बंद शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा: मुस्लिमों ने पुष्प वर्षा कर एकता का दिया संदेश, दर्शन करने श्रद्धालुओं की लगी भीड़
- सरपंच की गुंडागर्दी : बिजली ऑफिस में शराब और मुर्गा पार्टी से मना करना पड़ा भारी, सरपंच ने साथियों के साथ मिलकर की सब स्टेशन के कर्मचारी की धुनाई, आरोपी गिरफ्तार
- MP के लिए ऐतिहासिक होगा युवा दिसव: CM डॉ. मोहन करेंगे स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ, विश्व की सबसे बड़ी विवेकानंद की बनी 3-D रंगोली
- दिल्ली का बदलेगा नाम, होगा ‘इंद्रप्रस्थ’! अखिल भारत हिंदू महसभा अध्यक्ष कि मांग पर केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात