Rajasthan News: मानसरोवर में के सिटी पार्क में आज से निःशुल्क एंट्री बंद कर दी गई है। आज से घूमने के लिए लोगों को जेबें ढीली करनी होंगी। अब से यहां एंट्री के लिए शुल्क चार्ज देना पड़ेगा।
बता दें इंटरनेशनल पार्क की थीम पर तैयार किए गए इस पार्क में हाऊसिंग बोर्ड ने 20 रुपए प्रतिव्यक्ति शुल्क चार्ज निर्धारित किया है। सुबह 9 बजे के बाद एंट्री करने वाले लोगों से अब शुल्क वसूला जाएगा। हालांकि 12 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को यहां फ्री एंट्री है। प्रवेश शुल्क का समय तीन घंटे के लिए रखा गया है। इससे अधिक समय गुजारने पर दोबारा टिकट लेना होगा। पार्क में प्री वेडिंग और फिल्म शूट के लिए भी चार्ज लिया जाएगा।
बता दें कि मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए सुबह 6 से 9 बजे तक इस पार्क में फ्री एंट्री है। हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने जानकारी दी कि सिटी पार्क में हर रोज 25 से 30 हजार लोग आते हैं। असामाजिक तत्वों द्वारा गंदगी और तोड़फोड़ किए जाने के कारण पार्क की सुंदरता खराब हो रही थी। ऐसे में इसके मेंटेनेंस के लिए ही विजिटर्स से एंट्री फीस वसूलने का निर्णय लिया गया है।
पार्क में डेली विजिटर्स के लिए वार्षिक पास भी बनाया जाएगा। जिसकी कीमत 999 रुपए है। पार्किंग के लिए भी शुल्क लिया जाएगा। टू व्हीलर से 20 रुपए और फोर व्हीलर से 50 रुपए पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है। पार्क में वेडिंग फोटोशूट 1 दिन का एक हजार रुपया एवं फिल्म व सीरियल की शूटिंग के लिए 1 दिन का 5000 शुल्क वसूला जाएगा, जिसकी संपूर्ण तैयारियां पूरी हो चुकी है। पर्यटक ऑनलाइन बारकोड स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जमीन पर कुछ और हकीकत में कुछ और… मंत्री दिलीप ने विभागों से जाहिर किया असंतोष, अधिकारियों को कछुए की चाल में जान डालने के दिए निर्देश
- Tonk SDM Thappar Kand: RAS अफसरों का पेन डाउन, IAS एसोसिएशन ने किया समर्थन, मुख्यमंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
- BREAKING : UP के ये 5 जिलाधिकारी कमिश्नर रैंक पर किए जाएंगे प्रमोट, 17 IAS अफसरों को मिलेगा सीनियर टाइम पे स्केल
- शराब-शबाब के बीच जुए के फड़ पर बरस रहे नोट, रात के अंधेरे में खुलेआम चल रहा जुआ-सट्टा, VIDEO वायरल
- भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जारी होगा 150 रुपये का स्मारक सिक्का, भारत सरकार ने की घोषणा