Rajasthan News: जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के तहत स्टेशन यार्ड में एयर कोनकोर फेज 2 का काम किया जा रहा है। ऐसे में कई रेलगाड़ियों का ब्लॉक लिया है। उदयपुर से चलने वाली इंटरसिटी को 21 दिनों के लिए अजमेर से जयपुर के बीच रद्द किया है। जयपुर राजधानी होने से कई लोगों को वहां काम रहता है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में शादियां शुरू होने वाली है। इससे यात्रियों को खासी परेशानियों सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में शादियों के मुहूर्त है। इसके चलते कई लोग उदयपुर से जयपुर आवागमन कर रहे हैं। इसके साथ ही कई लोग इंटरसिटी से दोपहर तक जयपुर पहुंचकर वहां के जरूरी काम निपटाकर रात को रवाना होने वाली ट्रेनों से लौटते हैं। इंटरसिटी सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजे जयपुर पहुंचा देती है। यह ट्रेन आम लोगों के लिए काफी सहूलियत वाली ट्रेन थी। इसे आंशिक रद्द करने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों कई यात्री ट्रेन के बारे में आरक्षण विंडो पर पूछताछ कर रहे हैं।

ये ट्रेनें हुई रद्द

रेलवे ने आने वाले दिनों में गाडी संख्या 12991 और 12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा को 21 नवंबर से 10 दिसंबर तक और 13 दिसंबर को आंशिक रद्द किया है। इस दौरान दोनों ट्रेनें जयपुर के स्थान पर अजमेर से आवागमन करेंगी।

ये सेवाएं रेगुलेट रहेंगी

गाड़ी संख्या 12991, उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा 20 नवंबर, 11 व 12 दिसंबर मार्ग में 15 मिनट रेगुलेट रहेगी। वहीं गाडी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो 20 नवंबर व 4 दिसंबर बांदीकुई-जयपुर के मध्य 1 घंटा रेगुलेट रहेगी।