Rajasthan News: नगर निगम जयपुर हैरिटेज के आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को गुलाबी नगरी जयपुर की मेजबानी में अगले महीने हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर जाकर शहर के विकास कार्यों, साफ सफाई व राष्ट्रीय स्वच्छ वायु का औचक निरीक्षण किया।

आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान जैन नसियाँ, आमेर रोड़ के पास नाला सफाई एवं क्षतिग्रस्त सीवर लाईन की मरम्मत करवाने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु (एनसीएपी) में चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया ।

हैरिटेज आयुक्त ने जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन से पूर्व बड़ी चौपड़ से जोरावर सिंह गेट, रामगढ़ मोड़ चुँगी सर्किल से कुण्डा मोड, जलमहल पाल पर आवश्यक मरम्मत एवं रंग रोगन के लिए जोन अधिशाषी अभियंता को आवश्यक निर्देश दिये।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें