Rajasthan News: राजस्थान पुलिस इन दिनों बदमाशों पर कहर बनकर टूटी है। ताबड़तोड़ कार्रवाई कर हजारों की संख्या में अपराधियों को एक साथ सलाखों के अंदर पहुंचा रही है। इस दौरान राजस्थान पुलिस का एक और अंदाज सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
दरअसल प्रदेश में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए राजस्थान पुलिस ने ‘ऑपेरेशन वज्र प्रहार’ शुरू किया है। इसके तहत दो दिन पहले ही पुलिस ने 8,950 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं इससे पहले भी हजारों की संख्या में बदमाश जेल के अंदर जा चुके हैं। राजस्थान पुलिस अब अपनी इस मुहिम का सोशल मीडिया पर अनूठे अंदाज में प्रचार-प्रसार कर रही है। इसके लिए राजस्थान पुलिस फिल्मी डायलॉग का सहारा भी ले रही है।
बता दें कि राजस्थान पुलिस ने ट्विटर हैंडल पर दो पोस्ट किए हैं जिले मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है। एक पोस्टर में शोले फिल्म का पोस्टर दिखाया गया है। जिसमें लिखा है- गब्बर सिंह ये हाथ नहीं काूनन का फंदा है..।
वहीं राजस्थान पुलिस द्वारा पोस्ट किए गए एक और पोस्टर में वास्तव फिल्म के रघु (संजय दत्त) और डेढ़ फुटिया को सलाखों के पीछे दिखाया गया है। जिसमें लिखा है रघु और डेढ़ फुटया की हो या फिर हो भीखू म्हात्रे और सत्या की जोड़ी, बदमाशों की हर जोड़ी, राजस्थान पुलिस ने है तोड़ी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इटली से इंडिया में GOLD की तस्करी! कमर में छुपाकर ले जा रहे थे 10 KG सोने का सिक्का, राजधानी एयरपोर्ट पर दो कश्मीरी गिरफ्तार
- Share Market Update: फिर गिरा शेयर बाजार, एशियाई बाजार में मामूली तेजी…
- ‘खून से रंगी बिहार की गलियां’, तेजस्वी यादव ने क्राइम बेलुटिन जारी कर सीएम नीतीश को घेरा, कहा- अब और नहीं सहेगा बिहार…
- शिकारी खुद बना शिकार: शिकारियों ने जंगली सुअर समझकर अपने ही दोस्त पर चला दी गोलियां, हुई मौत
- Saurabh Sharma Case: कैश और गोल्ड कांड पर उमा भारती बोलीं- घोटाला गंभीर मसला, इधर उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा- नियुक्ति कैसे हुई जांच वहीं से हो