Rajasthan News: राजस्थान पुलिस इन दिनों बदमाशों पर कहर बनकर टूटी है। ताबड़तोड़ कार्रवाई कर हजारों की संख्या में अपराधियों को एक साथ सलाखों के अंदर पहुंचा रही है। इस दौरान राजस्थान पुलिस का एक और अंदाज सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
दरअसल प्रदेश में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए राजस्थान पुलिस ने ‘ऑपेरेशन वज्र प्रहार’ शुरू किया है। इसके तहत दो दिन पहले ही पुलिस ने 8,950 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं इससे पहले भी हजारों की संख्या में बदमाश जेल के अंदर जा चुके हैं। राजस्थान पुलिस अब अपनी इस मुहिम का सोशल मीडिया पर अनूठे अंदाज में प्रचार-प्रसार कर रही है। इसके लिए राजस्थान पुलिस फिल्मी डायलॉग का सहारा भी ले रही है।
बता दें कि राजस्थान पुलिस ने ट्विटर हैंडल पर दो पोस्ट किए हैं जिले मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है। एक पोस्टर में शोले फिल्म का पोस्टर दिखाया गया है। जिसमें लिखा है- गब्बर सिंह ये हाथ नहीं काूनन का फंदा है..।
वहीं राजस्थान पुलिस द्वारा पोस्ट किए गए एक और पोस्टर में वास्तव फिल्म के रघु (संजय दत्त) और डेढ़ फुटिया को सलाखों के पीछे दिखाया गया है। जिसमें लिखा है रघु और डेढ़ फुटया की हो या फिर हो भीखू म्हात्रे और सत्या की जोड़ी, बदमाशों की हर जोड़ी, राजस्थान पुलिस ने है तोड़ी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- रहमानखेड़ा में बाघ की दहशत ! नीलगाय और सांड का किया शिकार, बाघ को पकड़ने में जुटा वन विभाग
- Bihar News: पटना में IGIMS के डॉक्टर ने की खुदकुशी, रेडियोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट में पीजी का था छात्र
- भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर मनाया जा रहा सुशासन दिवस, सद्भावना दौड़ के साथ की साफ-सफाई
- इस मुस्लिम देश ने हिजाब कानून पर रोक के बाद अब Whatsapp और Google से हटाया बैन, कहीं ये ट्रंप को खुश करने की रणनीति तो नहीं, जानें क्यों ढीला पड़ा ये कट्टरपंथी देश
- Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 26 उम्मीदवार, देखें किसे कहां से मिला टिकट