Rajasthan News: बीकानेर. केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को हेलीकॉप्टर से बीकानेर बीएसएफ कैम्पस पहुंचेंगे. यहां से शहर में लक्ष्मी निवास पैलेस में करीब पौने दो घंटे रुकेंगे.
इसके बाद सड़क मार्ग से नोरंगदेसर जाकर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करेंगे. मंत्रालय के पीएस शैलेश शर्मा की ओर से जारी मिनट टू मिनट शनिवार को जिला प्रशासन के पास पहुंच गया. इसके अनुसार केन्द्रीय मंत्री गडकरी नागपुर से विशेष विमान से सुबह 10.50 बजे श्रीगंगागनर जिले के सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर से हनुमानगढ़ जिले के पक्का सहारणा गांव में सभा को संबोधित करने जाएंगे. इसके बाद कैंचिया-हनुमानगढ़ सड़क मार्ग का शिलान्यास करेंगे.
साढ़े पांच घंटे रहेंगे बीकानेर
गडकरी पक्का सहारणा से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे बीकोनर में बीएसएफ कैम्पस हेलीपेड पर पहुंचेंगे. यहां से लक्ष्मीनिवास पैलेस पहुंचकर भोजन करेंगे. दोपहर 4 बजे हेलीकॉप्टर से नोरंगदेसर के पास अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा पर पहुंचेंगे. जहां एनएचआई के अधिकारी प्राजेक्ट का प्रजेंटेशन देंगे. शाम 4.45 बजे गाड़ी से एक्सप्रेस वे पर कुछ दूर तक निरीक्षण करने के साथ ही पत्रकारों से बातचीत भी करेंगे. हेलीकॉप्टर से वापस नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाम 7 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…