Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी के कद्दावर नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकसभा चुनाव 2024 में लगातार तीसरी बार जीत कर मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में जगह बना ली है। उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।
जोधपुर लोकसभा सीट से शेखावत ने कांग्रेस के करण सिंह उचियारदा को 1.14 लाख वोटों से हराया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की चंद्रेश कुमारी को 4 लाख से अधिक वोटों से पराजित किया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को 2.74 लाख वोटों से हरा चुके हैं।
गजेंद्र सिंह शेखावत मौजूदा समय में जोधपुर से सांसद हैं और मोदी सरकार में जल शक्ति मंत्रालय का जिम्मा संभाल चुके हैं। वे 2 बार से लगातार जोधपुर से जीत दर्ज करते आ रहे हैं। इस बार भी पार्टी ने उन्हें इसी सीट से चुनाव में उतारा गया था, सरकार के साथ ही संगठन में भी उनका अच्छा खासा दबदबा है।
गजेंद्र सिंह शेखावत का जन्म 1967 में एक राजपूत परिवार में हुआ था। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति से की थी। ABVP से जुड़कर वर्ष 1992 में जोधपुर की जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी में छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ा। इस चुनाव में उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की।
राजनीति में प्रवेश करने से पहले वे RSS के सीमांत लोक संगठन में काफी सक्रिय रहे। यूनिवर्सिटी में छात्र संघ अध्यक्ष बनने के बाद वे भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा में शामिल होकर उसके महासचिव बने। 2014 में पहला लोकसभा चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई। इसके बाद वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वे फिर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। तब से अभी तक जोधपुर में उनका दबदबा बरकरार है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में विवाहिता से गैंगरेप, रिश्तेदार और उसके दोस्त पर लगा आरोप, तलाश में जुटी पुलिस
- 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के परिवार को 10 लाख तक कैशलेस इलाज, राजधानी में तेजी से बनाए जा रहे आयुष्मान वय वंदना कार्ड
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद : हिंदू पक्ष की मांग खारिज, रोजाना सुनवाई से इनकार
- फिर विवादों में घिरे छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार: डॉ राकेश गुप्ता ने नियम विरुद्ध निलंबन पर जताया विरोध, कहा- बदले की भावना से की गई कार्रवाई
- ‘लाड़ली बहना योजना’ के नाम पर ठगी: सास-बहू के खाते से हजारों रुपये पार, ठगों का तरीका जानकर ठनक जाएगा माथा