Rajasthan News: राजस्थान में संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाला मामले को लेकर राजस्थान में सियासत चरम पर है। इस घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आमने-सामने हैं।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मगर आज इस मामले में हाईकोर्ट न्यायाधीश प्रवीर भटनागर ने सुनवाई से इंकार कर दिया है।
बता दें कि याचिका में संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी मामले की जांच अनियमित जमा पर प्रतिबंध योजना अधिनियम 2019 के तहत किए जाने के लिए की गई है। याचिक में बताया गया है कि सोसाइटी का स्टेटस मल्टीस्टेट है ऐसे में अधिनियम के प्रावधान के अनुसार जांच सीबीआई को भेजी जानी चाहिए। इसी मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी।
बता दें कि संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में करीब 900 करोड़ के घोटाले का आरोप है। जिसमें हजारों लोगों ने आपने मेहनत की गाढ़ी कमाई को निवेश किया था। अगस्त 2019 में एसओजी ने मामला दर्ज किया था। मामले की जांच पड़ताल के बाद संचालक मंडल के लोगों की गिरफ्तारी हुई। इस मामले में सोसाइटी के मुखिया विक्रम सिंह इंद्रोई अभी जेल में है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘हम तुम्हें जूतों से मारेंगे समझ गई’, महिला विधायक नसीम सोलंकी से भाजपा नेता ने की बदतमीजी, ऑडियो वायरल
- मानव अंग प्रतिरोपण के लिए राज्य सलाहकार समिति का गठन, अध्यक्ष सहित नौ सदस्यों को किया गया शामिल…
- Rajasthan News: ACB की कार्रवाई; रिश्वत लेते पकड़ा गया सरपंच, गिरफ्तारी के बाद भी ठहाके
- छपरा की बेटी मुस्कान ने एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग परीक्षा में हासिल की सफलता, पिता और दादा के मार्गदर्शन से मिली प्रेरणा
- मंदिर जा रही भाजपा नेता को बदमाशों ने मारी गोली: बाइक से पीछा कर घटना को दिया अंजाम, आरोपी फरार