Rajasthan News: राजस्थान में संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाला मामले को लेकर राजस्थान में सियासत चरम पर है। इस घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आमने-सामने हैं।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मगर आज इस मामले में हाईकोर्ट न्यायाधीश प्रवीर भटनागर ने सुनवाई से इंकार कर दिया है।
बता दें कि याचिका में संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी मामले की जांच अनियमित जमा पर प्रतिबंध योजना अधिनियम 2019 के तहत किए जाने के लिए की गई है। याचिक में बताया गया है कि सोसाइटी का स्टेटस मल्टीस्टेट है ऐसे में अधिनियम के प्रावधान के अनुसार जांच सीबीआई को भेजी जानी चाहिए। इसी मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी।
बता दें कि संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में करीब 900 करोड़ के घोटाले का आरोप है। जिसमें हजारों लोगों ने आपने मेहनत की गाढ़ी कमाई को निवेश किया था। अगस्त 2019 में एसओजी ने मामला दर्ज किया था। मामले की जांच पड़ताल के बाद संचालक मंडल के लोगों की गिरफ्तारी हुई। इस मामले में सोसाइटी के मुखिया विक्रम सिंह इंद्रोई अभी जेल में है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मातम में बदली खुशियां : बारातियों से भरी कार पलटी, हादसे में चार लोगों की मौत
- Diljit Dosanjh स्टेज पर नहीं गा पाएंगे अपने ये गाने, तेलंगाना सरकार ने जारी किया नोटिस …
- गम में बदली खुशी ! बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, 4 की मौत
- जनजातीय गौरव दिवस: जनजातीय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और VD शर्मा हुए शामिल, कहा- भगवान बिरसा मुंडा ने जगाई थी क्रांति की अलख
- फिर एक किसान ने की आत्महत्याः तहसीलदार ने पैसे लेकर दबंगों का दिया साथ, पीड़ित को धमकाने का भी आरोप, कलेक्टर बंगले के सामने शव रखकर प्रदर्शन