Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर लोकसभा से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज 11 जून को संस्कृति और पर्यटन मंत्री का पदभार संभाल लिया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, मतदाताओं ने लगातार प्रचंड बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने का अवसर दिया है।

मोदी जी की सरकार निरंतरता की पहचान रखने वाली सरकार है। प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुरूप विकसित भारत बनाने में संस्कृति और पर्यटन दोनों मंत्रालय विशेष योगदान करें, इसके लिए हम समन्वित रूप से प्रयास करेंगे।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को इस बार दो मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शेखावत को संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय मिला। इससे पहले उनके पास जलशक्ति मंत्रालय की जिम्मेदारी थी। गजेंद्र सिंह शेखावत को पहली बार सितंबर 2017 में कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री बनाया गया था।

लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए कांग्रेस के करण सिंह को हराया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें