Rajasthan News: अजमेर/मदनगंज-किशनगढ़. अजमेर रोड परासिया रेलवे फाटक के पास स्थित देशी तड़का होटल के पीछे बने एक कमरे में चल रही बड़ी जुए की फड़ की घेराबंदी कर पुलिस टीमों ने मंगलवार को दबिश दी. पुलिस टीमों ने मौके से जुआ खेलते 31 जुआरियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने मौके से करीब 13 लाख 95 हजार 730 रुपए बरामद किए. गिरफ्तार आरोपियों में अजमेर दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का पूर्व अध्यक्ष निर्मल बैरवाल, अजमेर के अलवर गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर हेमराज खटीक व किशनगढ़ में कांग्रेस की नेता प्रतिपक्ष हमीदा बानो का पुत्र चमड़ाघर भिश्ती मोहल्ला निवासी आरिफ हुसैन शामिल हैं.

पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान की ओर से जुआ पर अंकुश लगाने के लिए अजमेर आईजी ओमप्रकाश के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के सुपरविजन में अजमेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीपक कुमार, किशनगढ़ सीओ (सिटी) महिपाल चौधरी व वृताधिकारी वृत उत्तर नगर अजमेर रूद्रप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम अजमेर के निर्देशन में गांधीनगर थाना अधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने मय पुलिस टीम के साथ परासिया रेलवे फाटक के पास स्थित देशी तड़का होटल के पीछे बने कमरे में छक्का दाना पर जुआ खेलते हुए 31 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया. पुलिस टीमों ने 13 लाख 95 हजार 730 रुपए भी मौके से बरामद किए. पकड़े गए आरोपी अजमेर, जयपुर, नागौर, ब्यावर, जोधपुर समेत डिडवाना कुचामन जिले के है.

नागौर, ब्यावर व अजमेर से गए थे जुआ खेलने

पुलिस ने आरोपी अल्लारखा देशवाली मुसलमान (34) निवासी सर्वेश्वर नगर देशवाली मौहल्ला लोहाखान पुलिस थाना सिविल लाइन अजमेर, मौहम्मद जावेद अब्बासी मुसलमान (29) निवासी उदयमंदिर आसन पुलिस थाना नागौरी गेट जोधपुर, हेमराज खटीक (54) निवासी गुर्जर धरती रावडिय़ा मौहल्ला नगरा पुलिस थाना अलवर गेट अजमेर, अमराराम मेघवाल (32) निवासी मेघवालों का मौहल्ला खियाला पुलिस थाना जायल नागौर, भारत वाल्मीकि (28) निवासी गुर्जर धरती रावडिय़ा मौहल्ला पुलिस थाना अलवर गेट अजमेर, मुस्ताक मौहम्मद देशवाली मुसलमान (44) निवासी चिश्ती नगर खानपुरा पुलिस थाना रामगंज अजमेर, नारायण गुर्जर (49) निवासी श्रृंगार चंवर बिहारी गंज पुलिस थाना अलवर गेट अजमेर, हरिकिशन मेघवंशी (37) निवासी आजाद नगर पानी की टंकी के पास मदनगंज किशनगढ़ पुलिस थाना मदनगंज, अलताफ हुसैन (28) निवासी नून्दरी मेहन्दरातान ब्यावर पुलिस थाना साकेत नगर ब्यावर एवं आरिफ हुसैन (42) निवासी भिश्ती मोहल्ला चमडाघर, किशनगढ़ पुलिस थाना गांधीनगर को गिरफ्तार किया गया. इसी तरह पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए ओमप्रकाश जाट (36) निवासी तरणव पुलिस थाना जायल नागौर, सोनू शर्मा (38) निवासी पहली गली बिहारीगंज नसीराबाद रोड पुलिस थाना अलवर गेट अजमेर, संदीप वाल्मीकि (39) निवासी पलटन बाजार हरिजन बस्ती पुलिस थाना सिविल लाईन्स अजमेर, श्रवण सिंह (39) निवासी ग्राम निम्बी जोधा पुलिस थाना लाडनू जिला डिडवाना कुचामन, कौशल सारस्वत (33) निवासी निम्बी जोधा पुलिस थाना लाडनू जिला डिडवाना कुचामन, जावेद मौहम्मद छीपा मुसलमान (34) निवासी सायनाथ स्कूल के पास चमडाघर किशनगढ़ पुलिस थाना गांधीनगर, रामकिशोर माली (55) निवासी सुरज कॉलोनी सब्जी मंडी के पीछे ब्यावर पुलिस थाना ब्यावर सिटी ब्यावर, राहुल वाल्मीकि (30) निवासी पलटन बाजार हरिजन बस्ती पुलिस थाना सिविल लाईन्स अजमेर, अलताफ हुसैन (28) निवासी नून्दरी मेहन्दरातान ब्यावर पुलिस थाना साकेत नगर ब्यावर, मौहम्मद इरफान (35) निवासी उदय मंदिर आसन पुलिस थाना नागौरी गेट जोधपुर, रहुफ मन्सूरी (35) निवासी सीताराम बाजार केसरगंज पुलिस थाना क्लाक टॉवर अजमेर, प्रेम कुमार (35) निवासी ग्राम दुगोली पुलिस थाना जायल नागौर, बिरमदेव जाटव (59) निवासी आनासागर घाटी पुलिस थाना गंज अजमेर, सुरेन्द्र वाल्मीकि 38 निवासी लौंगिया मौहल्ला देहली गेट पुलिस थाना गंज अजमेर को गिरफ्तार किया गया. इनके साथ ही पुलिस टीम ने ईसरार खान (38) निवासी पुरानी बस्ती नाहरगढ रोड पुलिस थाना नाहरगढ़ जयपुर, अमीन मौहम्मद (53) निवासी जगन्नाथशाह का रास्ता रामगंज बाजार पुलिस थाना रामगंज जयपुर, मौहम्मद वसीम (38) निवासी लाडलीजी का खुर्रा पुलिस थाना रामगंज जयपुर, निर्मल कुमार कोली (52) निवासी झल्कारी नगर पुलिस थाना अलवर गेट अजमेर, पंकज कुमार कोली (29) निवासी गुर्जरधरती नगरा पुलिस थाना अलवर गेट अजमेर, रफिक उर्फ नन्ना (70) निवासी काटियों का खुर्रा के नीचे रामगंज पुलिस थाना रामगंज जयपुर एवं जावेद (35) निवासी आमागढ दिल्ली रोड कच्ची बस्ती जयपुर पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर को गिरफ्तार किया.

अजमेर जिला स्पेशल टीम को मिली सूचना

जिला स्पेशल टीम से इस संबंध में सूचना मिली कि अजमेर से जयपुर रोड पर राहुल चौधरी की देशी तड़का होटल में हेमराज खटीक, निर्मल बैरवाल व रफीक उर्फ नन्ना बाहर से लोगों को बुलाकर जुआ खिलवा रहे हैं और इस पर पुलिस तत्काल सक्रिय हुई. इसके बाद पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर सभी जुआरियेां को मौके पर ही धर दबोचा.

पढ़ें ये खबरें