Rajasthan News: उदयपुर. वेबसाइट पर लड़कियों के फोटो दिखाकर लोगों को फंसाने वाली गैंग उजागर की गई है. सामने आया कि गैंग ने 3-4 माह में कई लोगों को शिकार बनाया. बदनामी से डर से लोग सामने नहीं आए तो पुलिस ने स्वसंज्ञान लेकर केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की.
प्रतापनगर थाना पुलिस के मुताबिक मोहब्बपुरा फागी रेनवाल जयपुर निवासी प्रीतम सिंह राजावत, पवालियां सांगानेर महुनामण्डी जयपुर निवासी मनीष चौधरी, बेगस रोड बगरू जयपुर निवासी अशोक सेन, छोटा बास मोहल्ला साकुन्द नरेना जयपुर निवासी सुबराती खान और कचनार मौजवाबाद जयपुर निवासी दीपक कुमार मीणा को गिरफ्तार किया. गैंग का सरगना जयपुर निवासी राकेश कुमार मीणा है, जो अभी फरार है.
इस तरह से फंसा रहे थे लोगों को
प्रतापनगर थाने पर मुखबिर से सूचना मिली कि शहर में कॉलगर्ल के नाम पर लड़कियों के फोटो वॉट्सएप पर भेजकर फंसाया जा रहा है. बदनाम करने की धमकी देकर रुपए ऐंठने का काम हो रहा है. वेबसाइट टॉट्टाक्स है, जिसके लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल नम्बर से सीधा जुड़ाव हो जाता है. इन मोबाइल नम्बर पर वॉट्सएप व कॉल से संपर्क करने के विकल्प दिखते हैं.
झांसे में आए लोगों की ओर से संपर्क करने पर वॉट्सएप्प से लड़कियों के फोटो भेजे जाते हैं. लड़कियों से संबंध की सौदेबाजी की जाती है. रेट तय होने पर सुनसान जगह बुलाया जाता है. गैंग के बदमाश बदनाम करने की धमकी देकर रुपए की मांग करते हैं. उसी दौरान जो कुछ भी रुपए या कीमती चीजें होती है, ले लेते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- एक पंचायत ऐसा भी, जिसे पांच साल में मिले पांच सरपंच, त्रस्त ग्रामीणों ने चुनाव को लेकर लिया बड़ा फैसला…
- हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध हालात में मौत: NEET की कर रहा था तैयारी, सफाईकर्मी ने बेड के पास बेजान हालत में देखा शव
- मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने PK को बताया नौटंकी किशोर, कहा- पैसे के बल पर राजनीति में चमका रहे अपना नाम
- रिश्तों का कत्ल: मामूली बात पर छोटे भाई ने बड़े भाई को लाठी से पीट पीट कर उतारा मौत के घाट, चौंका देगी हत्या की वजह
- BJP-AAP व कांग्रेस में से किसके वादे ज्यादा दमदार, महिलाओं को आर्थिक मदद, LPG सब्सिडी से लेकर क्या-क्या फ्री