Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट ने कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की बेटी योगिता सिंह उर्फ यज्ञजीत सिंह को शस्त्र लाइसेंस जारी करने का आदेश दिया है। जस्टिस दिनेश मेहता की एकल पीठ ने यह आदेश सुनाते हुए राज्य सरकार के फैसले को पलट दिया, जिसने परिवार की आपराधिक पृष्ठभूमि के आधार पर योगिता के आवेदन को खारिज कर दिया था।

योगिता सिंह ने अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि वह एक राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज हैं और उन्हें अपने खेल के लिए शस्त्र लाइसेंस की आवश्यकता है। अधिवक्ता विजय विश्नोई ने अदालत को बताया कि योगिता ने दिसंबर 2021 में शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किया था और भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ से प्रमाण पत्र भी जमा कराए थे। हालांकि, राज्य सरकार ने आनंदपाल सिंह की आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए लाइसेंस जारी करने से इनकार कर दिया था।
जस्टिस दिनेश मेहता ने अपने फैसले में कहा कि किसी व्यक्ति की पारिवारिक पृष्ठभूमि के आधार पर उसके संवैधानिक अधिकारों को छीना नहीं जा सकता। कोर्ट ने राज्य सरकार के इस तर्क को अनुच्छेद 14 और 19 का उल्लंघन मानते हुए योगिता के पक्ष में फैसला दिया। कोर्ट ने जिला मजिस्ट्रेट को 10 दिनों के भीतर योगिता को शस्त्र लाइसेंस जारी करने का निर्देश दिया और याचिका पर आए खर्च का भुगतान भी करने का आदेश दिया।
पढ़ें ये खबरें भी
- केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी से मिले सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने समेत विकास कार्यों का दिया प्रस्ताव
- बदहाल श्मशान… जलभराव के चलते सड़क किनारे करना पड़ा अंतिम संस्कार, मुक्तिधाम में भरा बारिश का पानी
- MP TOP NEWS TODAY: ‘जिहाद शब्द पॉजिटिव है’, बिना हेलमेट पेट्रोल पर बैन, यासीन-शाहवर मछली के घर पर चला बुलडोजर, पत्ते लपेटकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, महादेव, विष्णु और ओसामा बिन लादेन को बनाया पक्षकार, 2335 करोड़ से ज्यादा का अनुपूरक बजट, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- अभी भी वक्त है…सुधर जाओ! अवैध औषधि बेचने वालों के खिलाफ चलेगा हंटर, एक फर्म हुआ सील, सख्ती से लागू हो रहा ‘नशामुक्त उत्तराखंड’ अभियान
- जर्जर बायपास को लेकर युवा कांग्रेस ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, 15 दिन में काम शुरू नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी