Rajasthan News: पति का रिश्वत लेना जयपुर की महापौर मुनेश गुर्जर को महंगा पड़ा है। सीएम अशोक गहलोत तत्काल प्रभाव से मेयर को ही बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि यह कार्रवाई पति को रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद की गई है। दरअसल पति द्वारा रिश्वत लिए जाने के मामले में मेयर भी जांच के दायरे में है। अतः इसे ध्यान में रखते हुए गहलोत सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है।

Big Breaking: Rajasthan

आधी रात जारी किया आदेश

राजस्थान सरकार ने इस संबंध में देर रात आदेश जारी करते हुए जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर को निलंबित कर दिया। बता दें कि हाल ही में मेयर के पति सुशील गुर्जर को राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भूमि पट्टा जारी करने के बदले कथित तौर पर 2 लाख रुपये की रिश्वत लिए जाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस कार्वाई के साथ नगरी निकाय सीट – वार्ड क्रमांक 43 से भी मुनेश गुर्जर को निलंबित कर दिया गया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें